इंडिया न्यूज, New delhi news : दिल्ली साउथ कैंपस के शांति निकेतन इलाके में स्थित एचडीएफसी बैंक के एक एटीएम को काटकर बदमाशों ने लाखों रुपये लूट लिए। आरोपितों द्वारा गैस कटर से एटीएम काटने के दौरान एटीएम मशीन में आग लग गई। इसके बावजूद बदमाश कैश ट्रे निकालकर पैसे लूटने में कामयाब रहे। इसके बाद आसपास के लोगों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
दक्षिण पश्चिम जिले के पुलिस उपायुक्त ने बताया कि साउथ कैंपस थाना पुलिस को बुधवार तड़के सुबह करीब साढ़े तीन बजे पीसीआर के माध्यम से घटना की सूचना मिली। इस दौरान शिकायतकर्ता ने बताया कि सत्य निकेतन के पास एक एटीएम को कुछ लोग काटने की कोशिश कर रहे हैं और एटीएम मशीन में आग भी लगी हुई है।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम को एचडीएफसी बैंक के एटीएम की कैश यूनिट पूरी तरह से खाली मिली। इसमें रखी नकद राशि को लुटेरों ने लूट लिया था। इसके बाद मौके पर फारेंसिक व क्राइम टीम ने पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे हैं जिनके आधार पर पुलिस मामले की जांच में लग गई है।
Also Read : लूट व डकैती को अंजाम देने वाले गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार