इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Mission Foundation In Schools : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को दिल्ली के तीनों नगर निगमों के आयुक्त के साथ-साथ नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के सचिव के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में कोरोना के बाद कक्षा 3 से 5वीं के बच्चों में आए लर्निंग गैप को दूर करने तथा बच्चों के पढ़ने-लिखने व बुनियादी गणितीय क्षमताओं को बेहतर करने के लिए एमसीडी के स्कूलों में मिशन बुनियाद के क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की गई। साथ में इस बात पर सहमति की बनी की अगले सप्ताह से स्कूलों में तीसरी से पांचवी तक के सभी बच्चों का बेसलाइन असेसमेंट होगा।
बैठक में सिसोदिया ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान पिछले 2 सालों में बच्चों की लर्निंग में बड़ा गैप आया है। नए सत्र में स्कूलों के पूरी तरह से खुलने के बाद अब ये बेहद जरुरी हो गया है जरुरी कदम उठाते हुए इस लर्निंग गैप को खत्म करने का काम किया जाए।
उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई में आए इस गैप को खत्म करने के लिए शिक्षा निदेशालय और नगर निगम के स्कूलों को साथ मिलकर काम करना होगा। उन्होंने निगमायुक्तों से चर्चा करते हुए कहा कि मिशन बुनियाद का बेहतर क्रियान्वयन हो सके इसलिए सभी निगमायुक्त ये सुनिश्चित करें की वे एमसीडी के स्कूलों के प्रिंसिपलों से बात कर मिशन बुनियाद की प्रगति की जांच करें। (Mission Foundation In Schools)
Also Read : India’s First World Peace Center : हरियाणा सरकार ने अहिंसा विश्व भारती संस्था को भूखंड आबंटित कियाhttps://indianewsdelhi.com/delhi/indias-first-world-peace-center/
Also Read : The Fire Broke Out in The Bag Kept in The Coach of The Train ट्रेन के कोच में रखे बैग में आग लगने से मची अफरा तफरीhttps://indianewsdelhi.com/delhi/the-fire-broke-out-in-the-bag-kept-in-the-coach-of-the-train/