इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
बढ़ते कोरोना संक्रमण (corona infection) को देखकर दिल्ली सरकार ने अब मास्क न पहनने पर 500 रुपये का जुमार्ना लागू कर दिया गया है। लेकिन निजी वाहनों में एक साथ सफर कर रहे लोगों पर जुमार्ना नहीं लगेगा। वहीं, दिल्ली मेट्रो में भी बिना मास्क यात्रा पर 200 रुपये का जुमार्ना लगेगा।
राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर इस शुक्रवार को जहां दिल्ली सरकार ने मास्क अनिवार्य करने का लिखित आदेश जारी कर दिया है। वहीं दिल्ली मेट्रो की ओर से भी नए दिशा निर्देश जारी किए गए है। इसके तहत डीएमआरसी ने यात्रियों को सलाह दी है कि किसी भी सफर के दौरान कोरोना नियमों का सख्ती से पालन किया जाए।
साथ ही कहा कि मेट्रो ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों को मास्क पहनना जरूरी होगा। अपनी और साथी यात्रियों की सुरक्षा के लिए यात्री मेट्रो में अपने नाक को ढकने के लिए मास्क का इस्तेमाल करें।
डीएमआरसी ने यह भी कहा कि कोरोना के नियमों को सख्ती से पालन ना होने की जांच को लेकर एक रेंड फ्लाइंग स्क्वॉड भी मौजूद रहेगी। किसी भी यात्री द्वारा मास्क नहीं पहनने पर 200 रुपये का जुमार्ना लगाया जाएगा। इससे पहले भी मेट्रो में यह नियम लागू किया था लेकिन कुछ समय पहले कोरोना के मामलों में कमी आने से मेट्रो ने यात्रियों को इसके लिए छूट दी थी, लेकिन अब वापस से दिल्ली मेट्रो ने अपना नियम लागू कर दिया है।
ये भी पढ़े : दिल्ली में लगेगी निशुल्क कोरोना सतर्कता डोज़, 21 अप्रैल से आदेश प्रभावी