Wednesday, July 3, 2024
HomeDelhiDU Fake Notice Circulating: सोशल मीडिया का हो रहा गलत इस्तेमाल, DUET 2022...

DU Fake Notice Circulating:

नई दिल्ली। इन दिनों दिल्ली विश्वविद्यालय के एंट्रेंस टेस्ट 2022 यानी की (DUET 2022) को लेकर सोशल मीडिया पर एक फर्जी नोटिस वायरल हो रहा है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस फेक नोटिस में डीयूईटी (DUET 2022) की परीक्षा संबधित तारीखों के बारे में जानकारी दी गई है। इतना ही नहीं डीयू (DU) के कई छात्रों को विभिन्न फर्जी पतो से ईमेल भी भेजे जा रहे है, भेजे गए इन ईमेल्स में विभिन्न कोर्सेस के लिए डीयूईटी परीक्षा की तारीखों का जिक्र किया गया है। यूनिवर्सिटी ने छात्रों को ऐसे फेक नोटिस से सावधान रहने के लिए कहा है।

यूनिवर्सिटी ने क्या कहा?

इस मामले में दिल्ली यूनिवर्सिटी का कहना है कि, साल 2022-23 प्रवेश  प्रक्रिया और अन्य प्रासंगिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट – du.ac.in पर ही शेयर की जाएगी। इसके अलावा किसी और माध्यम से मिली सूचनाओं पर छात्र भरोसा न करें। डीयू के सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर की गई जानकारी को भी सच मानें।

फेक नोटिस में क्या लिखा

सोशल मीडिया पर दिल्ली यूनिवर्सिटी का जो फेक नोटिस सर्कुलेट हो रहा है उसमें यह लिखा है, कि ‘एनटीए यूजी, पीजी और एमफिल और पीएचडी के लिए 17, 19, 20, 22, 25 और 27 अगस्त को DUET 2022 आयोजित करेगा।’ हालांकि इस नोटिस को खारिज करते हुए,

डीयू ने कहा-

दिल्ली विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा- ‘सभी संबंधितों को सतर्क रहने और केवल एनटीए और दिल्ली विश्वविद्यालय (www.admission.uod.ac.in) की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित जानकारी पर भरोसा करने की सलाह दी जाती है।’ डीयू ने बयान में आगे कहा, ‘उम्मीदवारों के साथ पत्र व्यवहार करने के लिए फर्जी और संदिग्ध ईमेल, जैसे Universtydelhiduet@gmail.com, Univduet2022@rediffmail.com, का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।’

ये भी पढ़े: दिल्ली सहित इन राज्यों में कितनें का बिकेगा पेट्रोल-डीजल, जानें आज के ताजा रेट

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular