India News(इंडिया न्यूज़), Mohammed Shami: इस मैच में मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लेकर मैच भारत के खाते में डाल दिया। एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच भारत के हाथ से फिसल सकता है, लेकिन शमी ने जिस तरह से मैच में टीम इंडिया की वापसी कराई वो काबिले तारीफ है। वहीं, मोहम्मद शमी की गेंदबाजी को लेकर दिल्ली और मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बेहद दिलचस्प ट्वीट किए हैं। शमी को लेकर दोनों ने एक-दूसरे से जमकर मस्ती की। आइये देखते हैं दोनों ने क्या ट्वीट किया है।
दिल्ली पुलिस एक्स पर मोहम्मद शमी के बारे में बात करने लगी। दिल्ली पुलिस ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा, ‘मुंबई पुलिस, हमें उम्मीद है कि आप आज किए गए हमले के लिए मोहम्मद शमी को गिरफ्तार नहीं करेंगे।’ इसके जवाब में मुंबई पुलिस ने जवाब दिया, ‘दिल्ली पुलिस, आप अनगिनत लोगों का दिल चुराने के लिए धाराएं लगाना भूल गईं और साथ ही आपने सह-आरोपियों की सूची भी नहीं दी है।’
You missed pressing charges of stealing innumerable hearts @DelhiPolice and listing a couple of co-accused too😂
P.S.: Dear citizens, both the departments know the IPC thoroughly and trust you for a great sense of humour 😊 https://t.co/TDnqHuvTZj
— मुंबई पोलीस – Mumbai Police (@MumbaiPolice) November 15, 2023
बाद में जब न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो उसकी शुरुआत खराब रही और 39 रन पर दो विकेट गिर गए। लेकिन इसके बाद जब मिचेल और कप्तान केन विलियमसन ने तीसरे विकेट के लिए तेजी से 181 रन जोड़े तो मैच फंसता नजर आया। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर गेंद शमी को सौंपी और आते ही वह कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे और केन विलियमसन का अहम विकेट लेकर इस लंबी साझेदारी को तोड़ दिया।
इसे भी पढ़े: