Money Laundering Case: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम जैन को पिछले दिनों ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। जिसके बाद अब उनके लिए एक राहत भरी खबर है। क्योंकि पूनम जैन को मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से राहत मिल गई है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम जैन को अंतरिम जमानत दे दी है।
दरअसल, इस मामले की सुनवाई पर कोर्ट ने ED द्वारा दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए सभी आरोपियों को समन जारी किया था। जिसमें सभी आरोपियों को पेश होने का आदेश दिया था। शनिवार को पूनम जैन कोर्ट में पेश हुईं और कोर्ट में नियमित जमानत याचिका दाखिल की। जिसके बाद कोर्ट ने पूनम जैन के वकील के आग्रह पर 20 अगस्त तक के लिए उन्हें अंतरिम जमानत दे दी।
ईडी ने सत्येंद्र जैन के साथ ही उनकी पत्नी पूनम जैन, वैभव जैन, अंकुश जैन, सुनील कुमार जैन, अजीत कुमार जैन को भी आरोपी बनाया है। जांच एजेंसी ने अकिंचन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, प्रयास इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड और जेजे आइडियल कंपनी को भी आरोपी बनाया है। सत्येंद्र जैन के अलावा वैभव और अंकुश जैन को भी ईडी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। बता दें कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया था जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य विभाग का कार्यभार डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सौंप दिया था।
ये भी पढ़े: कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज, जानिए किन धाराओं में दर्ज हुआ केस