Monkeypox In Delhi: दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक और केस मिलने से दिल्लीवासियों के बीच हड़कंप मच गया है। इस बार मंकीपॉक्स ने अपना शिकार एक नाइजीरियाई युवक को बनाया है। मंकीपॉक्स से संक्रमित यह युवक दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में भर्ती है। फिलहाल के लिए मरीज़ की हालत स्थिर बताई जा रही है।
आपको बता दें कि इस केस के साथ ही देश में अब तक मंकीपॉक्स के 19 मामले सामने आ चुके हैं। गौरतलब है कि इससे पहले बीते 29 सितंबर को दिल्ली में मंकीपॉक्स के तीन नए मामले सामने आए थे। इन तीनों मरीजों को भी लोकनायक जयप्रकाश नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मंकीपॉक्स के ज्यादातर मामले में हल्का बुखार, मुंह के छाने, जननांग में छाले, कमजोरी, त्वचा पर घाव, शरीर में दर्द और आंखों में जलन जैसी समस्या होती है। विशेषज्ञों के मुताबिक यह लक्षण सामने आने में करीबन 6 से 13 दिन लगते हैं। इन लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, ठंड लगना, सूजन और थकान भी शामिल है।
ये भी पढ़ें: अक्षरधाम मंदिर में इस तरह मनाया गया गोवर्धनपूजा और अन्नकूट का महोत्सव