Saturday, July 6, 2024
HomeDelhiMonkeypox in Delhi: एक संदिग्ध सहित तीन मरीज अस्पताल में भर्ती, दो...

Monkeypox in Delhi:

नई दिल्ली: मंकीपॉक्स के मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार आने के बाद सोमवार के दिन दो मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने पर लोकनायक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। फिलहाल, हॉस्पिटल में मंकीपॉक्स के दो मरीज भर्ती हैं। इनके साथ ही एक संदिग्ध मरीज को मंकीपॉक्स के लिए बनाए गए वार्ड में रखा हुआ है।

मरीजों मे तेजी से सुधार

इस संबंध में लोकनायक अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया है कि मंकीपॉक्स के दो मरीजों को पूरी तरह से स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई है। वहीं दो अन्य मरीज की हालत में भी तेजी से सुधार आ रहा है। उनके स्कीन के दाने ठीक होने लगे हैं। बाकि परेशानियां भी कम हो रही है। उम्मीद है कि इन दोनों मरीजों को भी जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी।

संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट आने का इंतजार

बता दें कि शनिवार देर रात अस्पताल में भर्ती किए गए एक मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट अभी सामने नहीं आई है। उम्मीद जताई जा रही है कि मंगलार तक रिपोर्ट आ जाएगी। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि उक्त मरीज मंकीपॉक्स से पीड़ित है या नहीं। मरीज के सैंपल को जांच के लिए एम्स में भेजा गया है।

ये भी पढ़ें: बीते 24 घंटों में कोरोना के 8,586 नए मामले, लगातार घट रहे सक्रिय केस

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular