Monsoon Update: मानसून इस साल दिल्ली से रुठा हुआ है। इसी कारण है कि 4 महीने में केवल एक महीने ही सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। बाकि के 3 महीने से दिल्ली वाले सूखा झेल रहे हैं। मौसम विज्ञान के बंगाल की खाड़ी में बार-बार बनने वाले निम्न दाब वाले क्षेत्र को इसके लिए जिम्मेदार मान रहे हैं। इसी कारण मध्य भारत में ज्यादा बारिश हो रही है। जबकि उत्तर भारत में सूखा पड़ा है। आमतौर पर दिल्ली में 27 से 28 जून तक बारिश दस्तक देती है। दिल्ली में इस बार बारिश ने 30 जून को दस्तक दी थी।
आपको बता दें कि जून में आमतौर पर 74.1 मिमी बारिश रिकॉर्ड दर्ज की जाती है, लेकिन इस बार केवल 24.5 मिमी ही रिकॉर्ड हुई है। ऐसे में सामान्य से लगभग 67 परसेंट कम बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके साथ ही 30 जून से लेकर जुलाई तक 152.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जबकि यहां 209.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड होनी चाहिए थी। इस माह 37 परसेंट से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।
बता दें कि अगस्त के महीने में सूरज और बादलों के बीच लुका-छिपी का सबसे ज्यादा खेल देखने को मिला था। बारिश में 82 परसेंट की कमी दर्ज हुई है। वहीं सितंबर महीने में अब तक 10 मिमी बारिश रिकॉर्ड दर्ज हुई है। जबकि इस माह में 39.4 मिमी बारिश दर्ज की जाती है। जिसमें 75 परसेंट की कमी देखने को मिली है।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अच्छी बारिश के आने वाले दिनों में भी कोई संकेत नहीं है। जो कि इस महीने की कमी को पूरा कर सके। जिसके चलते इस बात की संभावना जताई जा रही है कि सितंबर भी सूखा बीत जाएगा। मानसून की भी इस माह वापसी हो जाएगी।
ये भी पढ़े: जल्द ही सड़कों पर दौड़ेगी BYD की इलेक्ट्रिक कारें, राजधानी में खुल गया शोरूम