Tuesday, July 9, 2024
HomeDelhiMother Dairy Milk Price: दिल्ली-NCR में आज से इस भाव बिकेगा मदर...
Mother Dairy Milk Price: 

Mother Dairy Milk Price: दिल्ली की आम जनता पर एक बार फिर से महंगाई की मार पड़ी है। मदर डेयरी दूध कंपनी ने दिल्ली-NCR में एक बार फिर से दूध के दाम में बढ़ोतरी की है। आज (27 दिसंबर) से मदर डेयरी का दूध 2 रुपये महंगा हो गया है। वहीं गाय के दूध और टोकन वाले दूध की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है।

आज से इस भाव बिकेगा दूध

राज्य और उससे सटे NCR इलाको में मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध आज से 64 रुपये से बढ़कर 66 रुपये प्रति लीटर का हो गया है। वहीं टोंड दूध 51 से 53 रुपये प्रति लीटर और डब्ल टोंड दूध 45 से 47 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

रोजना इतनी होती दूध की सप्लाई 

कंपनी ने दिल्ली-NCR में इनपुट लागत में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए बाजार में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का एलान किया है। बता दें कि मदर डेयरी हर रोज दिल्ली-NCR में 30 लाख लीटर से भी ज्यादा दूध की सप्लाई करता है।

ये भी पढ़ें: एक बार फिर बढ़ा यमुना में अमोनिया का स्तर, आधी दिल्ली में प्रभावित रही जलापूर्ति 

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular