होम / महाराणा प्रताप सेना ने अग्निपथ योजना का किया समर्थन, युवाओं से सरकारी संपत्ति को नुकसान न पहुंचाने की अपील

महाराणा प्रताप सेना ने अग्निपथ योजना का किया समर्थन, युवाओं से सरकारी संपत्ति को नुकसान न पहुंचाने की अपील

• LAST UPDATED : June 20, 2022

इंडिया न्यूज, New delhi : महाराणा प्रताप सेना के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यवर्धन सिंह परमार ने वीपी हाउस में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अग्निपथ योजना बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार की एक नई पैगाम लेकर आई है। बेरोजगार युवक अब सेना में भर्ती होंगे और 4 साल की सेवा देने के बाद उन्हें पीएसयू पुलिस और अन्य कंपनियों में वरीयता मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि अग्निपथ योजना के माध्यम से एक और जहां बेरोजगारी कम होगी, वहीं दूसरी ओर देश के अधिकांश युवाओं को सेना में की रक्षा करने का भरपूर मौका मिलेगा।

सभी राजनीतिक दल अग्निपथ योजना का करवा रहे हैं विरोध

उन्होंने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सभी राजनीतिक दल युवाओं को बहला-फुसलाकर अग्निपथ योजना का विरोध करवा रहे हैं और युवाओं का भविष्य खराब कर रहे हैं। उन्होने कहा कि इस योजना के माध्यम से भारतीय सेना और भी अधिक शक्तिशाली और नौजवान हो जाएगी। राजवर्धन सिंह परमार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी जमकर तारीफ किया।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवजवानों को यह आश्वासन दिया है कि अग्नि पथ योजना के माध्यम से भारतीय सेना में निर्धारित समय को पूरा करने के बाद अग्निवीरों ंको उत्तर प्रदेश पुलिस में वरीयता दी जाएगी। राजवर्धन सिंह परमार ने कहा कि सरकारी संपत्ति को जलाने वाले युवा किसी भी राजनीतिक दल के बहकावे में न आएं और शांति बनाए रखें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बहुत ही सोच समझकर अग्निपथ योजना को तैयार किया है।

मील का पत्थर साबित होगा यह योजना

अग्निपथ योजना देश के युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी। राजवर्धन सिंह परमार ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वह काफी दूरदर्शी रक्षा मंत्री हैं उन्होंने यह योजना युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर ही तैयार की है। परमार ने कहा कि अग्निपथ योजना बेरोजगारी को दूर करेगी और युवाओं में एक नया संचार और देशभक्ति का जुनून पैदा करेगी।

परमार ने कहा कि महाराणा प्रताप सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरे देश में युवाओं को शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं और अग्निपथ योजना का सकारात्मक प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय प्रभारी रविंद्र सिंह बेरवार ने कहा कि अग्निपथ योजना देश के युवाओं को सेना में भर्ती होने का सपना पूरा करेगी।

अग्नि वीरों को लगभग 12 लाख रुपए का मिलेगा वित्तीय पैकेज

अग्नि वीरों को लगभग 1200000 रुपए का वित्तीय सहयोग मिलेगा जो अपना स्टार्टअप कर सकते हैं और बिजनेस के क्षेत्र में मुकाम हासिल कर सकते हैं अग्निवीर बिजनेस के क्षेत्र में भी अपना योगदान दे सकेंगे।

अग्निवीर आगे की भी कर सकेंगे पढ़ाई

अग्निवीर कक्षा 12 के समकक्ष प्रमाण पत्र व आगे की पढ़ाई के लिए ब्रिजिंग कोर्स की व्यवस्था सरकार ने की है इससे उनके पढ़ाई में कोई भी परेशानी नहीं होगी और वह आसानी से अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे।

जो आगे नौकरी करना चाहते हैं उन्हें दी जाएगी वरीयता

कई राज्यों में सीएपीएफ, असम राइफल्स और पुलिस व संबंध बलों में प्राथमिकता मिलेगी और युवाओं का करियर आगे भी सुरक्षित रहेगा। अग्नि वीरों को नौकरियों में वरीयता दी जाएगी।

कार्य का अनुभव वॉइस स्किल

अग्नि वीरों को प्रमुख कंपनियों और सेक्टरों जैसे आईटी, सिक्योरिटी, इंजीनियरिंग, कुशल व अनुशासित अग्निवीरो को प्राथमिकता देने की घोषणा की जा चुकी है। क्षेत्रों में भी अग्नि वीरों को प्रमुखता से वरीयता दी जाएगी जिसका फायदा वे उठा सकेंगे।

ये भी पढ़े : महाराणा प्रताप सेना का भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने किया समर्थन

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox