देश भर में धमकी मिलने का दौर जारी है और अब दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम डॉ मुफ़्ती एम मुकर्रम ओर उनके परिवार को लैंडलाइन फोन से जान से मारने की धमकी मिली है। शाही इमाम ने यह जानकारी उच्च पुलिस अधिकारियों को बताया हैं। लाहौरी गेट पुलिस ने इमाम की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शाही इमाम के मुताबिक धमकी भरी पहली कॉल सबसे पहले 5 जुलाई को आई थी। उसके बाद दूसरा धमकी भरा कॉल 7 जुलाई को आया और 8 जुलाई को भी 2 धमकी वाले कॉल किये गए थे। इसके सभी फोन कॉल मस्जिद की लैंडलाइन नंबर पर आए थे। इसके बाद शाही इमाम ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है और पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि देश में पिछले दिनों फिल्म स्टार, नेताओं, व्यापारियों से लेकर आम नागरिकों तक को जान से मारने की धमकी के कई मामले सामने आ चुके हैं। कई मामले में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी की है इसके बाद भी ये सिलसिला नहीं थम रहा है।
ये भी पढ़ें: डायबिटीज पेसेंट के लिए फायदेमंद हैं शहतूत की पत्तियां, जानिए कैसे करें सेवन