India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Mukhyamantri Vidyarthi Pratibha Yojana: दिल्ली सरकार प्रदेश के छात्रों के लिए मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना संचालित कर रही है। मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना की शुरूआत 7 सितंबर 2021 में की थी। आइए जानते इस योजना के बारे में सबकुछ। क्या है योजना का मुख्य उद्देश्य
दिल्ली मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है। इस योजना का नोडल विभाग दिल्ली सरकार का अनुसूचित जाति/ जनजाति कल्याण विभाग है। इस योजना को “दिल्ली अनुसूचित जाति/ जनजाति, ओबीसी छात्रवृत्ति योजना” के नाम से भी जाना जाता है
इस योजना के जरिए कक्षा 9वीं से कक्षा 10वीं तक पढ़ने वाले छात्रों को 5,000 रूपये प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति दी जाती है। कक्षा 11वीं से कक्षा 12वीं के छात्रों को 10,000 रूपये प्रति वर्ष दी जाएगी
इस योजना का लाभ केवल अनुसचित जाति, अनुसूचित जनजाति, और अन्य पिछड़ा वर्ग से सम्बंधित छात्र ही उठा सकते है। छात्र के परिवार की सालाना इनकम 8 लाख रूपये से कम होनी चाहिए।
Also Read: Lady Don Anuradha Chaudhary: ससुराल में अभी तक नहीं हुआ लेडी डॉन अनुराधा का…
कक्षा 9वीं से कक्षा 10वीं के छात्रों को पिछले पाठ्यक्रम से 50 प्रतिशत जरूर होने चाहिए। ऐसे ही कक्षा 11वीं से कक्षा 12वीं तक की छात्रवृत्ति के लिए पिछले पाठ्यक्रम में 60 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है।
जिन छात्रों के अंक 75 प्रतिशत से ज्यादा है उनके लिए आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना जरूरी नहीं है।
दिल्ली मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना के तहत दी जाने वाली छात्रवृत्ति का लाभ पात्र छात्र ऑनलाइन कर सकते है। आवेदन पत्र के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं । दिल्ली सरकार के ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर आपको इससे जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएंगी।
Also Read: Delhi Govt Ladli Yojana: दिल्ली की लाडली योजना दे रही 11000 रूपए, जानिए कैसे…
छात्र को ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
रजिस्ट्रेशन हो जाने बाद पोर्टल द्वारा दिए गए यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के बाद अप्लाई फॉर सर्विसेज टैब में से दिल्ली मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना को चुनना होगा। इसके बाद छात्र को आए हुए ऑनलाइन आवेदन पत्र में पर्सनल जानकारी, विद्यालय की जानकारी और पाठ्यक्रम की जानकारी भरनी होगी।
Also Read: Delhi Police Encounter: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई! एक शातिर बांग्लादेशी डकैत…