होम / दिल्ली नगर निगम (MCD) ने तुगलकाबाद में चलाया अतिक्रमण विरोधी अभियान

दिल्ली नगर निगम (MCD) ने तुगलकाबाद में चलाया अतिक्रमण विरोधी अभियान

• LAST UPDATED : April 30, 2023

इंडिया न्यूज, Anti-encroachment drive in Tughlakabad: रविवार को दक्षिणी जिले के तुगलकाबाद किला इलाके में दिल्ली नगर निगम(MCD)द्वारा अतिक्रमणरोधी अभियान चलाया गया। इस दौरान अवैध रूप से निर्मित पक्के मकान व झुग्गियां इत्यादि पर कार्रवाई कर इसे ढहाई गईं।

अभियान के दौरान किसी भी तरह के उपद्रव आदि से निपटने के लिए तुगलकाबाद किला इलाके में रविवार सुबह करीब 9:00 बजे से ही दिल्ली पुलिस, अर्धसैनिक बल व रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को तैनात कर पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया गया। इसके साथ ही सिविल डिफेंस के कर्मचारी भी मौजूद रहे।

मौके पर मौजूद रहे स्थानीय अधिकारी

कार्रवाई के दौरान मौके पर दक्षिण पूर्वी जिले की जिलाधिकारी ईशा खोसला, कालकाजी के एसडीएम समेत पुलिस विभाग व निगम के तमाम उच्च अधिकारी मौजूद रहे। वहीं, अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर कई जेसीबी मशीनें व किसी अनहोनी से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों समेत आंसू गैस वाहन इत्यादि भी मौजूद रहे।

एएसआई ने पहले ही दी थी चेतावनी

बता दें कि इसे पहले स्थानीय लोगों को जनवरी माह में आर्कियोलाजिकल सर्वे आफ इंडिया (एएसआई) द्वारा अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था। इस संबंध में एएसआइ द्वारा करीब एक हजार घरों पर नोटिस भी लगाया गया था। नोटिस में एएसआई की ओर से कहा गया था कि यह पाया गया है कि तुगलकाबाद किला क्षेत्र की दीवारों के भीतर कुछ व्यक्तियों द्वारा निर्माण कार्य किया गया है। इसे भारत के सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा पारित आदेशों का घोर उलंघन और अतिक्रमण माना गया है।

इसलिए तुगलकाबाद किला क्षेत्र के अंदर मकानों के कब्जाधारियों अथवा अतिक्रमणकर्ताओं को निर्देश दिया जाता है कि वे इस नोटिस में जारी अवधि के भीतर सभी अवैध निर्माणों को अपने खर्चे से हटा दें, ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कानून के अंतर्गत ध्वस्तीकारण सहित अन्य सारी कार्रवाई की जाएगी।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox