होम / पांच महीने से वेतन नहीं मिलने के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचे नगर निगम के टीचर

पांच महीने से वेतन नहीं मिलने के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचे नगर निगम के टीचर

• LAST UPDATED : May 8, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

बीते पांच महीने से वेतन नहीं दिए जाने के खिलाफ पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) के शिक्षकों ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।वेतन जारी करने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सोमवार को हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। अधिवक्ता अशोक अग्रवाल के माध्यम से याचिकाकर्ता सतेंद्र कुमार नागर, सुनील कुमार, दीपक मंगला, दिनेश कुमार और विरेंद्र पाल सिंह ने याचिका दायर करके कहा कि ईडीएमसी द्वारा 365 स्कूल संचालित किए जाते हैं, लेकिन याचिकाकर्ता समेत पांच हजार शिक्षकों को दिसंबर 2021 से वेतन नहीं दिया गया है।

वेतन नहीं मिलने से आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा परिवार

Municipal Teachers Reached The High Court

पांच महीने से वेतन नहीं जारी होने के कारण उनका परिवार गंभीर आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा है। वेतन नहीं मिलने के कारण वे न तो अपने बच्चों के स्कूल की फीस जमा कर पा रहे हैं और न ईएमआइ जमा कर पा रहे हैं। वेतन नहीं मिलने के कारण रसोई चलाना भी मुश्किल हो गया है। याचिकाकर्ता ने कहा कि इस संबंध में ईडीएमसी को कई प्रतिवेदन दिए गए, लेकिन अब तक वेतन नहीं जारी किया गया।इतना ही नहीं पांच महीने से वेतन नहीं मिलने पर उन्होंने पांच मई को एक कानूनी नोटिस भी प्रतिवादी को भेजा, लेकिन इसका भी कोई जवाब नहीं मिला।

Also Read : दिल्ली कांग्रेस ने केजरीवाल की शराब नीति का किया विरोध

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox