होम / Musical Festival In Delhi: दिल्ली में होने जा रहा है म्यूजिक फेस्टिवल, यहां जानें पुरा शेड्यूल

Musical Festival In Delhi: दिल्ली में होने जा रहा है म्यूजिक फेस्टिवल, यहां जानें पुरा शेड्यूल

• LAST UPDATED : September 15, 2023

India News(इंडिया न्यूज़)Musical Festival In Delhi: दिल्ली में म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन होने जा रही है। बता दे कि दिल्ली में यह म्यूजिक फेस्टिवल 22, 23 और 24 सितंबर को होने जा रही है। इस म्यूजिक फेस्टिवल में देश का प्रसिद्ध रॉक बैंड ‘इंडियन ओशन‘ लाइव परफॉर्म करने वाले है। यह म्यूजिक फेस्टिवल दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजन किया जा रहा है। जैसा की आप जातने है कि ‘इंडियन ओशन‘ की फैन फॉलोइंग कितना ज्यादा है, ऐसे में स्टेडियम में भीड़ होना बड़ी आम बात है। जानकारी के मुताबिक इन दिनों लोगों की भीड़ उमड़ने ने वाली है।

दिल्ली में म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन

यह बैंड भारत का सबसे फेमस बैंड है। इस बैंड की स्थापना 1990 में हुई थी। इस बैंड में फ्यूजन गाने सुनने को मिलता है, जो सभी के मन को भा जाता है। यह बैंड अपना संगीत रॉक, भारतीय शास्त्रीय संगीत, जैज और लोक संगीत के मिश्रण से तैयार करता है। यह बैंड हिंदी, कई स्थानीय बोलियों और लोक धुनों का उपयोग करके खुद ही गाने बनाता है। बता दे कि यह कैंडिसा (2002), डेजर्ट रेन (1997), और लीविंग होम (2010) जैसी फिल्मों में इनका संगीत हमेशा फेमस रहता है। यह बैंड रोलिंग स्टोन इंडिया पत्रिका के कवर पर आने वाला पहला भारतीय बैंड है। इन्होंने ब्लैक फ्राइडे (2007), पीपली लाइव (2010), और मसान (2015) जैसी फिल्मों के लिए भी गाने गाए है। 

जानें टिकट की रेट

इसके देखने के लिए जाना चाहते है तो आपको सबसे पहले टिकट बुक करना पड़ेगा। टिकट्स की रेट की बात करें तो टिकट की रेट अलग-अलग है। टिकट का रेट 299 रुपए, 399 रुपए, 499 रुपए, 799 रुपए, और 1,599 रुपए रखा गया है। टिकट खरीदनें के बाद आपको लाइव परफॉर्मेंस की टाइमिंग के बारे में बता दिया जाएगा। 

इसे भी पढ़े:Exclusive Interview: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष की कमान संभालते ही क्या बोले अरविंदर सिंह लवली, ‘कांग्रेस’ कैसे करेगी अपनी वापसी, पढ़िए उनका बयान

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox