इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Musical Tribute : प्रसिद्ध हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायिका रिनी मुखर्जी की स्मृति में भारतीय नृत्य और संगीत के लिए समर्पित संस्था ली रिदम् द्वारा चिन्मय मिशन, लोधी रोड दिल्ली में एक संगीतमय संध्या ह्वम्यूजिकल ट्रिब्यूटरू श्रद्धांजलिह्व का आयोजन किया गया। संगीतमय संध्या में युवा होनहार कलाकार एवं गायिका रिनी मुखर्जी की बेटी रिया मुखर्जी का अपनी मॉं रिनी मुखर्जी के लिए ओ मॉं३ गीत पर भावभिनी यादगार नृत्य श्रद्धांजलि की प्रस्तुति ने दर्शकों को भावुक कर दिया।
इस अवसर पर नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन के सदस्य व भारत सरकार के विदेश मंत्रालय में पूर्व सचिव ज्ञानेश्वर मूले एवं दिल्ली जल बोर्ड के वाइस चेयरमैन व आप विधायक सौरभ भारद्वाज मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत रिनी मुखर्जी के पति और ली रिदम् के सह-संस्थापक राजीव मुखोपाध्याय ने स्मृति चिन्ह पगदान कर किया।
इस संगीतमय संध्या में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार विजेता पं.राजेंद्र प्रसन्ना द्वारा बांसुरी वादन ,उस्ताद अकरम खान का तबला वादन , पं0 रितेश और रंजन मिश्रा द्वारा हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायन और ली रिदम् अकादमी द्वारा संतोष नायर द्वारा कोरियोग्राफ और निर्देशित किया गया नृत्य श्रद्धांजलि नृत्य प्रस्तुति की गई ।
श्रद्धांजलि नृत्य प्रस्तुति में ली रिदम् के लगभग 100 छात्र अपने गुरु और प्रसिद्ध गायिका रिनी मुखर्जी की स्मृति में प्रस्तुति दिया। रिनी मुखर्जी के पति और ली रिदम् के सह-संस्थापक राजीव मुखोपाध्याय ने बताया कि ली रिदम् यह सांस्कृतिक कार्यक्रम अपनी संस्थापिका रिनी मुखर्जी की याद में आयोजित की है, जिन्होंने भारतीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देने और उन्हें आगे ले जाने के लिए अपना जीवन बिताया है। (Musical Tribute)
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube