India News(इंडिया न्यूज़), Namo Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को पहली रैपिडएक्स ट्रेन की सौगात दे दी है। 20 अक्टूबर को पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन पर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के पहले चरण का उद्घाटन कर दिया है।
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का 17 किलोमीटर लंबा प्राथमिकता वाला खंड, जिसका उद्घाटन किया जाएगा, साहिबाबाद को ‘दुहाई डिपो’ के साथ-साथ गाजियाबाद, गुलधर और दुहाई स्टेशनों से जोड़ेगा। प्रधानमंत्री ने 8 मार्च 2019 को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर की आधारशिला रखी थी।
PM launches India’s 1st Regional Rapid Transit System Corridor to transform regional connectivity in country
Read @ANI Story | https://t.co/XV2sXhJQRP#PMModi #RegionalRapidTransitSystem #RRTS pic.twitter.com/yQmmF42ixC
— ANI Digital (@ani_digital) October 20, 2023
इसे भी पढ़े: Income Tax Raid: यथार्थ ग्रुप के कई अस्पतालों पर इनकम टैक्स की रेड, मचा.