होम / गुरुग्राम में नवकल्प का दाना-पानी घोंसला अभियान हो रहा हिट

गुरुग्राम में नवकल्प का दाना-पानी घोंसला अभियान हो रहा हिट

• LAST UPDATED : April 27, 2022

गुरुग्राम। Navalkalp’s grain-water nest Campaign Hits in Gurugram नवकल्प फाउंडेशन (Navkalp Foundation) की ओर से विश्व पृथ्वी दिवस से शुरू किए गए दाना-पानी घोंसला अभियान से लगातार लोग जुड़ रहे हैं। पक्षियों के लिए की शुरू की गई इस मुहिम को आम और खास लोगों का समर्थन मिल रहा है। अब तक 70 दाना-पानी नवकल्प फाउंडेशन की ओर से लोगों के साथ मिलकर जगह-जगह पर लगाए जा चुके हैं।

सेक्टर-39 स्थित सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव, उप-सिविल सर्जन डा. अनुज गर्ग, डा. रामप्रकाश ने भी नवकल्प की टीम के साथ मिलकर दाना-पानी घोंसले लगाए। सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने कहा कि नवकल्प फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा यह नेक कार्य है। सभी को इससे पे्रेरणा लेनी चाहिए। इंसानों के साथ पक्षियों की चिंता बहुत जरूरी है।

मई के पहले सप्ताह तक 250 दाना-पानी घोंसले लगाने की कोशिश Navalkalp’s grain-water nest Campaign Hits in Gurugram

Navalkalp's grain-water nest Campaign Hits in Gurugram

गुरुग्राम के सेक्टर-39 में सिविल सर्जन कार्यालय में दाना-पानी घोंसला लगाते सीएमओ डा. विरेंद्र यादव व अन्य डॉक्टर।

नवकलप फाउंडेशन के महासचिव डा. सुनील आर्य ने बताया कि नवकल्प की कोशिश है कि मई के पहले सप्ताह तक 250 दाना-पानी घोंसले लगा दिए जाएं। संस्था के पास गुरुग्राम ही नहीं, बल्कि दिल्ली-एनसीआर से भी घोंसले उपलब्ध कराने के लिए कॉल्स आ रही हैं। सिविल सर्जन कार्यालय के अलावा सेक्टर-70 स्थित ट्यूलिप आइवरी सोसायटी में ट्यूलिप आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर घोंसले गए गए हैं। इसी तरह से सेक्टर-31 में रेवाड़ी भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश खोला ने अपनी पौत्रियों आन्या यादव व कियारा यादव के साथ मिलकर दाना-पानी घोंसले लगाए। सेक्टर-15 पार्ट-2 में ज्योति अस्पताल के चैयरमेन व प्रख्यात सर्जन डॉ. आरपी सिंह व वरिष्ठ कवयित्री एवं शिक्षाविद् मंजू भारती ने पार्क में घोंसले लगाए। सभी ने इस अभियान की सराहना की है।

Also Read : राइटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की सातवीं मीट का आयोजन

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox