होम / मादक पदार्थ मामले में एनसीबी ने तीन किया गिरफ्तार

मादक पदार्थ मामले में एनसीबी ने तीन किया गिरफ्तार

• LAST UPDATED : April 29, 2022
आज समाज नेटवर्क, नई दिल्ली। NCB Arrested Three in Drug Case स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने दक्षिणी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में एक घर से करीब 50 किलोग्राम हेरोइन जब्त होने के मामले की जांच का दायरा बढ़ाते हुए शुक्रवार को तीन और लोगों को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों के मुताबिक इस सिलसिले में एक भारतीय और अफगानिस्तान के दो नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। एजेंसी ने विदेशी नागरिकों को दिल्ली से हिरासत में लिया जबकि भारतीय व्यक्ति को उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया। बता दें कि एनसीबी इस मामले में पहले ही 40 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर चुकी है।

50 किग्रा हेरोइन जब्त की

स्वापक औषधि एवं मन-प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है। एनसीबी के महानिदेशक एस एन प्रधान ने कहा कि इस मामले के आतंकवाद से संबंधित होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है और एजेंसी सभी पहलुओं की जांच कर रही है। एनसीबी ने गुरुवार को कहा था कि जामिया नगर के शाहीन बाग इलाके में छापेमारी के बाद उच्च गुणवत्ता की करीब 50 किग्रा हेरोइन जब्त की गई थी। मादक पदार्थ को फ्लिपकार्ट और अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों के गत्ते के बने पैकेटों में रखा गया था।
एनसीबी ने छापेमारी की इस कार्वाई के बाद अफगानिस्तान से भारत में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का खुलासा करने का भी दावा किया है।

30 लाख रुपए नकद भी बरामद किए

एनसीबी के उप महानिदेशक (अभियान) संजय कुमार सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में बताया था कि बुधवार को दक्षिण दिल्ली के आवासीय परिसरों में छापेमारी के बाद 30 लाख रुपए नकद भी बरामद किए गए।
अधिकारी ने बताया कि अन्य 47 किलोग्राम संदिग्ध मादक पदार्थ भी परिसरों से जब्त किया गया और एनसीबी ने जांच के लिए उसे प्रयोगशाला भेज दिया है। उन्होंने बताया कि जब्त की गई हेरोइन अफगानिस्तान से तस्करी कर लाई गई थी और नकदी हवाला के जरिए लाए जाने का संदेह है।

गिरोह का सरगना दुबई में रहता

सिंह ने कहा कि यह खुलासा हुआ है कि दिल्ली- एनसीआर के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों में सक्रिय एक इंडो-अफगान (भारत-अफगान) गिरोह इस मामले से संबद्ध है। इस गिरोह को स्थानीय स्तर पर हेरोइन उत्पादन करने में महारत हासिल है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरोह का सरगना दुबई में रहता है और एजेंसी मामले की आगे की जांच कर रही है। एजेंसी पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के लिए छापेमारी कर रही है और पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली में स्थित इसके गुर्गों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox