नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में नकली नोटों का धंधा एक फिर से तेज रफ्तार पकड़ता दिखाई दे रहा है। इस बात का खुलासा एनसीआरबी (NCRB) की एक रिपोर्ट में हुआ है। दिल्ली पुलिस ने साल 2021 में नकली नोटों की बरामदगी में 1342% की तेजी से वृद्धि दर्ज की है। NCRB ने दिल्ली के 2021 के आंकड़ों के अनुसार, 2.05 करोड़ रुपये मूल्य के 50,151 से अधिक नकली मुद्रा नोट बरामद किए गए थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने रहा है कि नकली नोटों का ये गैंग ज्यादातर भारत-नेपाल या भारत-बांग्लादेश सीमाओं के माध्यम से काम करते हैं। साल 2016 में हुई नोट बंदी के बाद से विदेशों से FICN के प्रचलन में एक विराम लगा था, लेकिन गैंग ने फिर से नोटों की तस्करी शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि नकली नोटों को भारत के पड़ोसी देशों में हवाई मार्ग से लाया जाता हैं और फिर इन्हें नेपाल सीमा के माध्यम से तस्करी की जाती है। पुलिस ने कहा कि गैंग आमतौर पर 1 लाख मूल्य के नकली नोट 40,000 रुपये में बेचते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल 100 रुपये और 500 रुपये के मूल्यवर्ग नकली नोट बड़ी संख्या में बरामद किए गए थे।