होम / हिप-हॉप पंजाबी गीत की प्रस्तुति पर थिरके हरियाणवी कलाकार Neer Punjabi Group’s Dil Chori Sadda Ho Gaya Song Performed Well

हिप-हॉप पंजाबी गीत की प्रस्तुति पर थिरके हरियाणवी कलाकार Neer Punjabi Group’s Dil Chori Sadda Ho Gaya Song Performed Well

• LAST UPDATED : April 20, 2022

गुरुग्राम। Neer Punjabi Group’s Dil Chori Sadda Ho Gaya Song Performed Well सरस मेले की सांस्कृतिक संध्या में मंगलवार को मौज मस्ती व मनोरंजन का एक अलग ही रूप देखने को मिला। सरस मेले की म्यूजिकल नाइट में जैसे ही नीर पंजाबी गु्रप द्वारा दिल चोरी साड्डा हो गया गीत की प्रस्तुति दी गई, तभी दर्शक अपनी सीट से खड़े होकर नाचने लगे और भरपूर मौज मस्ती करते हुए प्रस्तुति का आनंद लिया। इतना ही नहीं, दर्शकों की भारी डिमांड पर सांस्कृतिक संध्या को अन्य दिनों की अपेक्षा एक घंटा अधिक चलाया गया।

पंजाबी के साथ हरियाणवी संस्कृति का संगम

सांस्कृतिक संध्या का नजारा अन्य दिनों की अपेक्षा कुछ अलग ही दिखाई दिया। हरियाणा कला परिषद के नीर पंजाबी गु्रप ने जिस प्रकार पंजाबी के साथ हरियाणवी संस्कृति का मिलाजुला स्वरूप प्रस्तुत किया गया, वह देखने लायक था। नीर गु्रप की एनरजेटिक परफार्मेंस ने उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने पंजाबी के साथ-साथ हरियाणवी रीमिक्स की प्रस्तुति देते हुए दो अलग-अलग राज्यों की संस्कृति को अपने ही अनूठे अंदाज में प्रस्तुत किया। उनकी शानदार प्रस्तुति से प्रभावित होकर अपनी प्रस्तुति के लिए इंतजार कर रहे हरियाणवी कलाकार भी अपने आप को रोक नहीं पाए और मंच पर नीर पंजाबी गु्रप की परफॉर्मेंस पर जमकर डांस किया।

Also Read : भाजपा और आम आदमी पार्टी सरकारें जहांगीर पुरी दंगों के लिए जिम्मेदारः अनिल भारद्वाज BJP and AAP responsible for Jahangir Puri Riots

सभी वर्गों के लोगों ने लिया मजा Neer Punjabi Group’s Dil Chori Sadda Ho Gaya Song Performed Well 

Neer Punjabi Group's Dil Chori Sadda Ho Gaya Song Performed Well 

यही नजारा पंडाल में प्रस्तुति देख रहे दर्शकों में भी देखने को मिला। एक के बाद एक गाने की प्रस्तुति पर लोग डांस कर रहे थे। बच्चे, बूढ़े और जवान सभी सांस्कृतिक संध्या का लुफ्त उठाते हुए नाचते दिखाई दिए। पंजाबी गु्रप में होली होली गिद्दे विच नच पतलों, कि बणु दुनिया दा, दिल्ली वालिये, ब्राउन रंग गाने की सुपरहिट प्रस्तुति देकर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। खासकर युवा उनकी हर प्रस्तुति पर हूटिंग करते नजर आए। इसी प्रकार, राजकीय विद्यालय कादीपुर की छात्रा सावित्री द्वारा टोकणी पीतल की नामक जीत पर हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत किया गया। हरियाणवी डांस का नशा लोगों के सर चढ़कर बोल रहा था। नेहा और मेघा द्वारा क्लासिकल नृत्य की प्रस्तुति भी कुछ कम नहीं थी।

 

Also Read : अमीरी-गरीबी के फर्क को दिखाता है नाटक गधे की बारात Donkey’s Procession was the 325th stage in Gurugram

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox