होम / New Dengue Case In Delhi: दिल्ली में फिर बढ़ा डेंगू का खतरा, अब तक 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत

New Dengue Case In Delhi: दिल्ली में फिर बढ़ा डेंगू का खतरा, अब तक 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत

• LAST UPDATED : September 19, 2023

India News(इंडिया न्यूज़)New Dengue Case In Delhi: दिल्ली में डेंगू का खतरा बढ़ते ही जा रहा है। आए दिन डेंगू के नए मामले और नए नाम सुनने को मिल रही है। ऐसे में डेंगू का एक और नया नाम सामने आया है, जो पहले से काफी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है। डेंगू के इस स्‍ट्रेन को टाइप-1 स्‍ट्रेन से अधिक खतरनाक माना जा रहा है। इस डेंगू के नए नाम की पहचान DEN 2 स्‍ट्रेन के नाम से हुई है। बता दे कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से डेंगू में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। DEN 2 स्‍ट्रेन की बीमारी बहुत चिंता जनक है। दिल्ली में डेंगू का मामला इतना बढ़ गया है कि आए दिन दिल्ली के अस्‍पतालों में मरीजों की संख्‍या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है।

नोएडा में डेंगू के 50 से अधिक सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे गए थे जिनमें से 17 में DEN 2 स्‍ट्रेन पाया गया है। गाजियाबाद में भी डेंगू के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। यह संख्‍या 400 के पार पहुंच गई है। वैसे तो मच्‍छरों से जनित बीमारियां पूरे साल होती हैं लेकिन पानी के जमाव और बारिश के मौसम के कारण में इनकी संख्‍या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। जब से एमसीडी ने मरीजों के आंकड़े छिपाना शुरू किया है तब से सवा लाख स्थानों पर डेंगू के मामले में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है।

डेंगू के लक्षण

डेंगू के लक्षणों के बारे में बात करें तो इनमें बुखार, शरीर पर दाने/चकत्‍ते और सिर व शरीर में दर्द जैसी लक्षण देखने को मिलती है। बता दे कि डेंगू के कुछ मामले खतरनाक है जो जानलेवा साबित हो सकते है। जो लोग दूसरी बार डेंगू वायरस से संक्रमित होते हैं उनमें ज्‍यादा प्रभावित होने की आशंका होती है। डेंगू की अगर समय पर पहचान कर ली जाए तब इससे बचाव में मदद भी मिल सकती है।

अधिकारियों ने छिपाया आंकड़ा

जानकारी के मुताबिक महापौर ने अधिकारियों से डेंगू के बढ़ते मामले को देखकर बीमारियों के आंकड़े पर कई सवाल भी उठाया गया, लेकिन उन्होंने इस पर कोई जवाब नहीं दिया। और यह कहकर बात को टाल दिया कि अभी आंकड़ों को कंपाइल नहीं किया गया है, जबकि इन आंकड़ों को कंपाइल करने के लिए निगम ने आनलाइन व्यवस्था बना रखी हैं। अब इसके आंकड़ों को देखते हुए आगे का एक्शन लिया जाएगा। बता दे कि डेंगू को कारण अबतक 1 लाख से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में तेजी से डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में डेंगू से एक महिला की मौत हो गई।

एप पर दर्ज शिकायतों का प्राथमिकता से हो निवारण: शैली

  1. मच्छरजनित बीमारियों को लेकर महापौर डा. शैली ओबेराय ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक लेकर एमसीडी 311 एप पर आने वाली शिकायतों पर प्राथमिकता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

2. बैठक में महापौर डा. शैली ओबेराय को अधिकारियों ने बताया कि रोज डेढ़ लाख स्थानों पर लार्वा की जांच की जा रही है। घरों में लार्वा मिलने पर नोटिस भेजे जा रहे हैं और चालान किए जा रहे हैं।

3. मच्छरों के प्रजनन को समाप्त करने के लिए फागिंग शुरू कर दी है। जागरूक पर भी जोर दिया जा रहा है। वार्ड में कूड़ा उठाने के लिए चल रहे ऑटो टिप्पर पर भी जागरूकता के संदेश चलाए जा रहे हैं।

टाइप-1 और टाइप-2 के लक्षण

बता दे कि DEN 1 स्‍ट्रेन के लक्षणों में बुखार और शरीर में दर्द जैसे लक्षण देखने को मिलता हैं, तो वहीं टाइप-2 यानी DEN 2 स्‍ट्रेन में बेहद तेज बुखार, उल्‍टी, गले में सूजन, छाती में लाल चकत्‍ते और सिर दर्द जैसे अन्‍य लक्षण पाए जाते हैं। इस स्‍ट्रेन के कारण प्‍लेटलेट्स में भी तेजी से गिरावट देखने को मिलती है।

इसे भी पढ़े:AIIMS Tunnel: एम्स की टनल में घायल हो रहे मरीज, जर्जर हुई सड़क की हालत

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox