इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
New Food Plazas To Open At Delhi Railway Station : दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर नए फूड प्लाजा खोलने की योजना है। यह फूड प्लाजा रेलवे के खानपान इकाई और इंडियन रेलवे टूरिज्म एंड कैटरिंग कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के फूड स्टॉल से अलग होंगे। इससे यात्रियों को विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्वाद चखने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा इससे रेलवे का राजस्व भी बढ़ेगा। दिल्ली में अलग-अलग स्टेशनों पर करीब 10 लाख यात्रियों को रोजाना इससे लाभ मिलेगा। (New Food Plazas To Open At Delhi Railway Station)
इसके अलावा रेलवे स्टेशनों पर कोरोना महामारी के चलते बंद पड़े फूड कोर्ट को फिर से शुरू करने के अवसर प्राप्त होंगे। हाल ही में दिल्ली शाहदरा व पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। गाजियाबाद व एनसीआर की अन्य जगहों पर भी लोगों को जल्द रेलवे के फूड आउटलेट या रेस्तरां में खाने की सुविधा मिलेगी। जानकारी के अनुसार दिल्ली में कुल करीब 49 रेलवे स्टेशन हैं।
रेलवे स्टेशन पर विभाग की खाली पड़ी जमीन की एक रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इन रिपोर्टों के आधार पर खाली पड़ी जमीनें पर नए फूड प्लाजा खोले जा सकते हैं। इसके लिए उन्हें चिह्नित किया जा रहा है। जिससे इस साल के अंत तक यहां लोगों के लिए खान-पान के स्थल बनाया जा सकें।
मिली जानकारी के अनुसार पहले नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल, हजरत निजामुद्दीन, सराय रोहिल्ला जैसे प्रमुख व बड़े स्टेशनों पर यह प्लाजा बनेंगे। इसके बाद क्रमवद्ध तरीके से सफदरजंग, तुगलकाबाद, नरेला, दिल्ली कैंट आदि रेलवे स्टेशनों पर इसे बनाये जाएंगे। (New Food Plazas To Open At Delhi Railway Station)
Also Read : With The Construction of ISBT,There Will be Direct Connectivity in The Airport,Metro and Bus आईएसबीटी के निर्माण से एयरपोर्ट,मेट्रों व बस में होगी सीधी कनेक्टिविटीhttps://indianewsdelhi.com/delhi/with-the-construction-of-isbtthere-will-be-direct-connectivity-in-the-airportmetro-and-bus/
READ MORE :After Gopalpur,Fire Broke Out in Osmanpur Area गोकुलपुर के बाद उस्मानपुर इलाके मे लगी आग