India News (इंडिया न्यूज़) Delhi thief gang : राजधानी दिल्ली में हर रोज अपराध के कई मामले सामने आते हैं। इनमें स्नैचिंग, लूटपाट, जेबकतरों, मोबाइल चोरी जैसी घटनाएं तो थमने का नाम ही नहीं ले रही है। लूट की घटना में कई बार छुरा घोंपकर हत्या और गोली तक चल जाती है। इतना ही नहीं अब तो अपराधी हाईटेक हथियार भी रखने लगे हैं। इस बीच दिल्ली में एक और गिरोह तेजी से सक्रीय हो रही है लेकिन इस गिरोह की स्ट्रैटजी हैरान करने वाली है।
सामने आई जानकरी के अनुसार, सक्रीय हुआ नयाशातिर चोर गैंग ना चाकू, ना छुरा, ना किसी अन्य हथियार से हमला करता है, न ही मारपीट करता है। यह गैंग बड़ी फुर्ती से वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक, गिरोह लूटपाट करने वाले व्यक्ति से पहले तो बात करना शुरू करता है और फिर उनमें से उस सामने वाले युवक के पीछे जाकर गर्दन पकड़कर उसे चोक कर बेहोश कर देता है। इसके बाद यह गिरोह उसके पैसे लेकर नौ दो ग्यारह हो जाता है।
बता दें, ऐसी ही एक घटना दिल्ली के हरीनगर इलाके से सामने आई है। जहाँ अपराधियों ने रेहड़ी लगाने वाले को निशाना बनाया। गैंग ने पहले कुछ खरीदने का बहाना बनाया और फिर उनमें से एक ने पीछे जाकर युवक की गर्दन कस दी। बेहोश करने के बाद आरोपी रेहड़ी वाले के 32 सौ रुपये लेकर फरार हो गए। पूरी घटना का CCTV वीडियो वायरल हो रहा है। मालूम हो, यह घटना बीते सोमवार शाम की है। इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।
also read ; दिल्ली : Rape Case में बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन को सेशन कोर्ट से मिली राहत
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…