New Year 2023: आज नए साल का दूसरा दिन है और सभी लोग जश्न के रंग से बाहर निकल अपने-अपने काम में लग गए हैं। वहीं अगर दिल्ली के बीते दिन का जिक्र किया जाए तो रविवार होने की वजह से राज्य के हर स्थान पर काफी भीड़ देखने को मिली है। मेट्रो, कुतुब मीनार, लाल किला, इंडिया गेट, सहित दिल्ली के बहुत से टूरिस्ट प्वाइंट्स पर भयंकर भीड़ जुटी देखने को मिली।
दरअसल, इस बार नया साल रविवार के पड़ा जिसके चलते दिल्ली में हर स्थान पर भयंकर भीड़ देखी गई। टूरिस्ट प्वाइंट्स के अलावा दिल्ली मेट्रो भी यात्रियों से खचाखच भरी हुई दिखाई दी। राजीव चौक, कुतुब मीनार सहित बहुत सारे मेट्रो स्टेशन पर भीड़ की हालत ऐसी थी कि यात्रियों को मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने के लिए भी लंबी लंबी कतारों में लगना पड़ा।
वहीं नए साल के पहले दिन मंदिर, दरगाह, चर्च और गुरुद्वारों आदि में भी भीड़ रही। इतना ही नहीं कई जगह पर तो ऑटो वालों ने भी क्षमता से अधिक सवारियों को ऑटो में बिठाना शुरू कर दिया। तो कुछ इस तरह से दिल्लीवासियों ने साल के पहले दिन जमकर आनंद उठाया और साथ ही रविवार को भी इंजॉय किया।
ये भी पढ़े: हैवानों की हैवानियत देख हैरान हुए एलजी वीके सक्सेना, बोले-‘सिर शर्म से झुक गया’