होम / न्यूजीलैंड ने किया शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन ; इंग्लैंड को 282 रन पर रोका

न्यूजीलैंड ने किया शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन ; इंग्लैंड को 282 रन पर रोका

• LAST UPDATED : October 5, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) : वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच जारी है। बता दें, दोनों टीमों के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 282 रन बनाए है। अगर इस मुकाबले को जीतना है तो न्यूजीलैंड को 283 रन बनाने होंगे। मालूम हो, इस मैच में पहले न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।

इंग्लैंड की तरफ से सिर्फ रूट ने दिखाया दम

बता दें, इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने सबसे ज्यादा रन बनाए। जो रूट ने 86 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली। रूट ने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का जमाया। एक वक्त लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम 300 रनों का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी। हालांकि, जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम नियमित अंतराल पर विकट गवांती रही। नतीजा यह निकला, इंग्लैंड की टीम महज 282 रन बना सकी।

न्यूजीलैंड ने की शानदार गेंदबाजी

बता दें, न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हैनरी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। जबकि ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सेंटनर ने 2-2 विकेट अपने नाम किया। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट और रचिन रवीन्द्र ने 1-1 खिलाड़ियों को आउट किया।

also read ; संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद मंत्री आतिशी ने दी भाजपा को चुनौती ; मांगा सबूत

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox