News Break:
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने बिना लाइसेंस के शराब स्पलाई करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। डीसीपी सेंट्रल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि युवक के पास से पुलिस ने 3648 क्वार्टर, 48 बोतलें और 312 आधी बोतलें बरामद की है।
Special Staff, Central Dist. nabbed an illicit liquor supplier who didn’t have a liquor license. 93 cartons were unlawfully stored under the pretext of the Buy 1 Get 1 scheme of the Delhi govt. 3648 quarters, 48 bottles & 312 half bottles recovered: DCP Central Delhi pic.twitter.com/lKPl4JXdgs
— ANI (@ANI) August 24, 2022
ये भी पढ़ें: पुलिस ने फर्जी मार्कशीट देने वाले 6 लोगों को दबोचा, प्रति व्यक्ति वसूलते थे 20 हजार रुपये