India News(इंडिया न्यूज़), NIA Raid: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जांच एजेंसी ने दिल्ली, एनसीआर, यूपी, महाराष्ट्र और राजस्थान में पीएफआई से जुड़े लोगों के कई ठिकानों पर तलाशी ली है।
एनआईए फिलहाल दिल्ली के हौज काजी थाने के बल्लीमारान में छापेमारी कर रही है। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा कई जगहों पर छापेमारी की गई। वहीं, राजस्थान के टोंक समेत कई जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसके साथ ही एनआईए ने महाराष्ट्र और यूपी में भी छापेमारी की।
एनआईए की एक टीम पुरानी दिल्ली के बल्लीमारान में मुमताज की इमारत की तलाशी ले रही है। एनआईए के अलावा स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद है। स्थानीय निवासियों के मुताबिक, इस इमारत में फिलहाल धार्मिक सामग्री छापने का काम चल रहा है। बता दें कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर केंद्र सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया था।
एनआईए की टीम पीएफआई से जुड़े वाहिद शेख के घर की तलाशी के लिए मुंबई के विकरोली पहुंची। लेकिन वाहिद शेख ने गेट खोलने से इनकार कर दिया। उसने कहा कि NIA के अधिकारी पहचान दस्तावेज उपलब्ध कराएं, कानूनी नोटिस भेजे और फिर वकीलों से परामर्श करेंगे। बता दें कि वाहिद शेख पर मुंबई हमलों का आरोप लगाया गया था लेकिन बाद में उसे बरी कर दिया गया था।
लखनऊ, बाराबंकी, बहराईच, सीतापुर और हरदोई (यूपी) में भी छापेमारी की गई। लखनऊ के मदेगंज के बड़ी पकरिया इलाके में तीन घरों पर छापेमारी की गई। एनआईए की टीम के अलावा सुरक्षा बलों और स्थानीय पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है।
इसे भी पढ़े:इजरायल-हमास जंग पर पुतिन ने अमेरिका को लपेटा, पढ़िए क्या बोले