आज समाज नेटवर्क, नई दिल्ली। Nigerian Arrested for supplying Meow-Meow पार्सल के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ड्रग्स तस्करी करने वाले गिरोह का दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पर्दाफाश किया है। सेल ने मामले में एक नाइजीरियन सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 550 ग्राम मेफेड्रोन ड्रग्स (पौधों के लिए बनी सिथेंटिक खाद) और 470 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस का दावा है कि तस्करों के पास से जब्त की गई ड्रग्स की कीमत छह करोड़ के आसपास है। आरोपित छह महीने में 200 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स कूरियर के जरिये विदेश भेज चुके हैं। गिरफ्तार आरोपितों में नाइजीरियन अमरा, और गुरुग्राम निवासी अंकित सागर, अभिनंदन हैं।
ड्रग्स की कर रहे तस्करी
डीसीपी जसमीत सिंह के अनुसार स्पेशल सेल की टीम को सूचना मिली थी कि नाइजीरियन भारतीय लोगों के साथ मिलकर दिल्ली-एनसीआर में ड्रग्स की तस्करी कर रहे हैं। वह विभिन्न कुरियर कंपनी से माध्यम से ड्रग्स भेजते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए एसीपी अतर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर शिव कुमार और पवन कुमार, एसआइ राजेश कुमार की टीम का गठन किया गया। टीम को पता चला कि नाइजीरियन म्याऊं-म्याऊं नामक पार्टी ड्रग्स अंकित सागर को नजफगढ़ मेट्रो स्टेशन के पास देगा। इस पर पुलिस टीम ने छापा मारकर अमरा और अंकित सागर को पकड़ लिया। इनके पास से 250 ग्राम म्याऊं-म्याऊं बरामद की गई जो एक पार्टी ड्रग्स के तौर पर इस्तेमाल की जाती है।
200 ग्राम ड्रग्स बरामद Nigerian Arrested for supplying Meow-Meow
आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने अभिनंदन को गिरफ्तार किया। उसके पास से 200 ग्राम ड्रग्स बरामद हुई। उसके घर से भी 200 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। अंकित की निशानदेही पर उसके घर से 270 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। वहीं गुरुग्राम के एक घर से 100 ग्राम ड्रग्स बरामद हुई। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि अमरा ड्रग्स की खेप अंकित सागर और अभिनंदन को देता था जो इसे आगे भेज देते थे। कूरियर के जरिए वह आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंडोनेशिया आदि देशों में भी ड्रग्स भेजते थे। अब तक वह ऐसी 125 से ज्यादा पार्सल बीते 6 महीनों में भेज चुके थे। इस ड्रग्स की कीमत 200 करोड़ से ज्यादा बताई गई है।