केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को अपने इनोवेटिव आइडियाज के लिए हर कोई जानता है। देश में पेट्रोल के बैन होने की कल्पना एक आम आदमी शायद कभी नहीं कर सकता लेकिन, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने यह दावा किया है कि आने वाले 5 साल के अन्दर देश में पेट्रोल पर रोक लग जाएगी और देश में पेट्रोल की अब कोई जरूरत ही नहीं रहेगी।
गडकरी ने ऐसा दावा किया कि आने वाले समय में पेट्रोल की जरूरत समाप्त कर दी जाएगी। उन्होंने दावा किया कि कुछ सालों बाद देश में कारें ही नहीं बल्कि स्कूटर भी ग्रीन हाइड्रोजन, इथेनॉल फ्लेक्स फ्यूल, सीएनजी या एलएनजी से चलेंगे। केंद्रीय मंत्री पिछले सप्ताह महाराष्ट्र के अकोला में एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे, तभी उन्होंने इस प्लान को बताया।अपने संबोधन में गडकरी ने हाइड्रोजन, इथेनॉल और अन्य ग्रीन ईंधनों के इस्तेमाल पर खास जोर दिया।
गडकरी ने कहा कि अब विदर्भ में बने बायो-एथेनॉल का इस्तेमाल वाहनों में किया जा रहा है। ग्रीन हाइड्रोजन का निर्माण कुएं के पानी से किया जा सकता है और इसे 70 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा भी जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्ष में देश से पेट्रोल खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान को अब लीक से हटकर कुछ करना होगा। गडकरी ने कहा कि किसानों को अब अन्नदाता के साथ ही ऊर्जा दाता बनने की भी जरूरत है।
ये भी पढ़ें: अगर इन बैंको में है आपका अकाउन्ट तो हो जाइए सावधान, जानिए वजह!