No CNG Sale: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीएनजी वाहन चलाने वाले लोगों के लिए यह बड़ी खबर है। राजधानी में आज बुधवार को रात 10 बजे तक सारे सीएनजी बंद रहेंगे। जिससे यहां के लोगो को कई दक्कतों को सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दे कि दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने 10 अगस्त को सीएनजी बिक्री को बंद करने का ऐलान किया है।
आपको बता दे कि दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन का कहना है कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड द्वारा सीएनजी पंपों के बिजली बिल का रीइम्बर्समेंट नहीं किया जा रहा है। और इसके विरोध में एक दिन के लिए सीएनजी की बिक्री रोकने का फैसला लिया गया है। एसोसिएशन के इस आह्वान के बाद राजधानी के करीब 250 सीएनजी पंप बुधवार को बंद होंगे। पंप डीलरों का कहना है कि बिजली बिल का भुगतान नहीं होने से उन्हें हर दिन भारी नुकसान हो रहा है।
पंप डीलर्स की मानें तो इस समस्या के कारण रोजाना उन्हे बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है। आपको बता दें पंप पर सीएनजी भरने के लिए जिस प्रेशर का इस्तेमाल किया जाता है, उसमें बिजली की बड़ी खपत होती है।
ये भी पढ़े: सत्येंद्र जैन ने ईडी के सामने किया खुलासा, कहा- यादाश्त खो चुके है