इंडिया न्यूज, Bail update of former deputy cm sisodia: दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गुरुवार को भी कोर्ट ने राहत नहीं मिली है। नतीजन उनकी न्यायिक हिरासत 12 मई तक बढ़ दी गई है। दरअसल, सीबीआई की एफआईआर मामले में सिसोदिया को गुरुवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। हालांकि जब सीबीआई ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की तो इस पर सिसोदिया की ओर से कहा गया है कि अब तक हमें चार्जशीट की नकल प्रति नहीं मिली है। हमारा अधिकार है कि हमको उसकी कॉपी मिले। राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने CBI को चार्जशीट की ई-कॉपी मनीष सिसोदिया को देने का निर्देश दिया।
सुनवाई के दौरान सिसोदिया के वकील ने कहा कि चार्जशीट में लिखा है कि जांच जारी है। ऐसे मे सुप्रीम कोर्ट के आए हालिया फैसले के मुताबिक सिसोदिया का बेल का आधार बनता है। इस पर सीबीआई की तरफ से सफाई दी गई कि इस घोटाले की जांच जारी है, लेकिन सिसोदिया के खिलाफ जांच पूरी हो चुकी है। कोर्ट ने सीबीआई के बयान को रिकार्ड पर लेकर कल शुक्रवार तक सिसोदिया को चार्जशीट ई कॉपी देने के लिए कहा। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 12 मई रखी है।
Also Read: केजरीवाल पर बीजेपी ने लगाया आरोप, 45 करोड़ खर्च कर घर…
वहीं मनी लांड्रिंग के मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कोर्ट में सुनवाई के दौरान राहत नहीं मिली। उनकी जमानत याचिका का फैसला 28 अप्रैल तक टाल दिया गया। इससे पहले सिसोदिया की जमानत याचिका पर 18 अप्रैल को सुनवाई पूरी हो गई थी। इसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। कोर्ट अब 28 अप्रैल को अपना फैसला सुनाएगी।