Sunday, July 7, 2024
HomeDelhi'नहीं हुआ ट्रायल ना आया मेडल' ; बजरंग पुनिया की हार पर...
India News (इंडिया न्यूज़) : एशियन गेम्स 2023 में भारत के पदकों का आंकड़ा सौ के पार हो चुका है। वहीं, इस टूनामेंट में पहलवान बजरंग पुनिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। कुश्ती के 65 किलो वेट कैटेगरी में बजरंग पुनिया को ईरान के खिलाड़ी रहमान से 8-1 की शिक्सत झेलनी पड़ी है। बता दें, बजरंग पुनिया को बिना ट्रायल के एशियन गेम्स में एंट्री मिली थी। पुनिया के हार के बाद अब कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का बयान सामने आया है।

बजरंग पुनिया की हार पर बृजभूषण का तंज

बता दें, राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के दौरान पहुंचे सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि बजरंग पुनिया का मेडल क्यों नहीं आया, इस पर जब दुनिया बोल रही है तो वे क्यों ने बोलें। उन्होंने यह भी कहा ‘ 65 किलो वेट कैटेगरी में तो गोल्ड मेडल आना चाहिए था, क्योंकि कुश्ती को भारत सरकार राज्य सरकारें प्रमोट कर रही हैं। सभी पहलवानों पर काफी पैसा खर्च किया जा रहा है। इस वर्ग में एक भी मेडल नहीं आना दुख की बात है।

also read ; छिड़ गया एक और युद्ध! दनादन चल रहे रॉकेट, भारी तबाही

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular