India News(इंडिया न्यूज़) Noida Delhi: दिल्ली के नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि दिल्ली के ग्रेटर नोएडा में आज यानी शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सुत्याना गांव के पास स्थित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल ग्रुप केंद्र जाएंगे और वहां जा के वह चार करोड़वां पौधा लगाएंगे। बता दे कि गृह मंत्री अमित शाह सीआरपीएफ के 8 अलग-अलग इलाकों में 15 भवनों का उद्घाटन भी करेंगे। जानकारी के मुताबिक वहीं, कैंप में तैयारियां पुरा कर लिया गया है। इस कार्यकम के लिए जोड़ो-सोड़ो से शुरू हो गई है।
गृह मंत्रालय के 'अखिल भारतीय वृक्षारोपण अभियान' एवं CRPF की विभिन्न योजनाओं के ई-लोकार्पण कार्यक्रम से लाइव…
https://t.co/zmqSuuHygO— Amit Shah (@AmitShah) August 18, 2023
बता दे कि 12 जुलाई 2020 को गृह मंत्री ने यह अभियान शुरू किया था। लक्ष्य पूरा होने पर पौधारोपण पांच करोड़ तक पहुंच जाएगी। अमित शाह शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा के सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में चार करोड़वां पौधा लगाकर अभियान को आगे बढ़ाते हुए नजर आ सकते है। केंद्रीय गृह मंत्री के संचालन में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल साल 2020 से 2022 में पूरे देश में सामूहिक रूप से 3.55 करोड़ से ज्यादा पौधे लगा लिया है। इस साल सीआरपीएफ के लिए 1.5 करोड़ पौधारोपण का सामूहिक लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य पूरा होने पर पौधारोपण पांच करोड़ तक पहुंच जाएगी।
Be a part of the historic moment of the plantation of 4 croreth sapling of "All India CAPFs Plantation Drive" by Shri Amit Shah, Union Home Minister & Minister of Cooperation tomorrow at GC CRPF Greater Noida at 1100 hrs.#PlantationDriveByCAPFs
Click :- https://t.co/kPIeRL50Ki pic.twitter.com/86JjTcCANb
— 🇮🇳CRPF🇮🇳 (@crpfindia) August 17, 2023
इसे भी पढ़े:Delhi Highcourt: दिल्ली हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, गर्भवती पत्नी की मौत पर पति को 5 लाख का मुआवजा