नोएडा में सेक्टर 18 स्थित एक इमारत में बुधवार दोपहर बाद में भीषण आग लग गई। भीषण आग की लपटे इतनी तेजी से फैली की इसने देखते ही देखते 3 मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुट गई और इमारत के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालाने में मदद की। फिलहाल के लिए आग लगने का कारण नहीं पता चल सका है।
नोएडा में सेक्टर 18 स्थित एक इमारत में आज दोपहर बाद भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि इस इमारत में कई दफ्तर और दुकानें मौजूद हैं। दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी और कुछ ही देर बाद आग पर काबू पा लिया गया। वहीं अब तक करीबन 15 लोगों को अभी तक इमारत के बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान फायर सेफ्टी ऑफिसर धुंए की चपेट में आ गए और उनकी तबियत खराब हो गई।
पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते ये आग लगी है। जिस इमारत में आग लगी है वहां पर बड़ी संख्या में ऑफिस और दुकानें हैं। अभी तक किसी भी तरह की जन हानि की कोई सूचना नहीं मिली है।
ये भी पढ़े: रैपिड रेल स्टेशनों के आधा किमी दायरे में बनेगा वॉकिंग जोन, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा