होम / Noida Fire: नोएडा की एक्सपोर्ट कंपनी में लगी भयंकर आग, दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर मौजूद

Noida Fire: नोएडा की एक्सपोर्ट कंपनी में लगी भयंकर आग, दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर मौजूद

• LAST UPDATED : November 7, 2022

Noida Fire: उत्तर प्रदेश के नोएडा में फेज-2 पीएस सीमा के तहत मुश्किन इंटरनेशनल में भीषण आग लग गई है। पुलिस और दमकल की 7 गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं। राहत की बात ये है कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना सामने नहीं आई है। गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी है। आग लगने से आसमान में धुंए का गुबार नजर आ रहा है। वहीं मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर से उधर भागने लगे।

आग पर काबू पाने की कोशिश जारी

जिस कंपनी में आग लगी है वह एक एक्सपोर्ट कंपनी है। आग भयानक होने के कारण लोगो में अफरा-तफरी मच गई। वहां के लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को तुरंत इसकी जानकारी दी। यह आग नोएडा थाना फेस-2 क्षेत्र के तहत आने वाले मुस्किन इंटरनेशनल B-39 में लगी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई। आग पर काबू पाने की कोशिश अभी जारी है।

कंपनी को हुआ लाखों का नुकसान

बता दें कि आग लगने से कंपनी का बहुत सारा सामान जलकर राख हो गया है। कपंनी को इसकी वजह से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। इसके अलावा आसपास के लोगों को वहां से बाहर निकाल लिया गया है। आग लगने की वजह अभी सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें: मां-बेटे ने बनाई अपहरण की झूठी कहानी, पकड़े जाने पर बताई ये वजह

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox