Noida News: गार्डन गैलरी सोसाइटी के गेट पर एक सुरक्षाकर्मी और डिलीवरी ब्वॉय के बीच हाथापाई हो गई है। जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे पर जमकर डंडे भी बरसाए हैं। आपको बता दे यह घटना सोसायटी के गेट के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है, और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने डिलीवरी ब्वॉय को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना सेक्टर-39 नोएडा के थाना क्षेत्र की है।
#Zomato Scuffle breaks out between Zomato delivery boy and security guard in Noida, arrested#Noida #Zomato pic.twitter.com/Et5yj12elE
— Vivek Awasthi (@VivekAwasthi89) October 9, 2022
आपको बता दे कल रविवार को डिलीवरी ब्वॉय इस सोसाइटी में किसी का खाना लेकर आया था। डिलीवरी ब्वॉय के आते ही गेट पर तैनात गार्ड ने उसे रोक लिया। जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई। एसीपी रजनीश वर्मा ने ऐसा बताया कि डिलीवरी बॉय और सुरक्षाकर्मी दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दे दोनों आरोपी सदरपुर कॉलोनी में ही रहते हैं। आपको बता दे जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय सबी सिंह और गार्ड राम विनय शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
आपको बता दे कि इससे पहले सेक्टर-121 में अजनारा होम्स सोसाइटी में एक निजी सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट करने का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें 30 साल से कम उम्र की दो महिलाओं को पुलिस ने उठा लिया था। इस घटना के समय नशे में धुत महिलाएं अपनी कार के प्रवेश पर भड़क गईं, जिस पर सोसाइटी का स्टिकर नहीं था।
ये भी पढ़े: मेदांता अस्पताल ने हेल्थ अपडेट जारी कर बताई ‘नेताजी’ की हालत