India News(इंडिया न्यूज़), Noida Traffic: दशहरा के मौके पर नोएडा में कई जगहों पर डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। लोगों की सुविधा के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। मंगलवार को कई जगहों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। डायवर्जन योजना देर शाम तक प्रभावी रहेगी। डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि आम लोगों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 9971009001 जारी किया गया है। कोई भी वाहन निर्धारित पार्किंग क्षेत्र के बाहर सड़क पर खड़ा न किया जाए। इसके लिए 4 क्रेन भी लगाई जाएंगी।
सेक्टर 12-22, 56 से स्टेडियम की ओर वाहनों का आवागमन पूर्णतया बंद रहेगा। सेक्टर 10, 21 तिराहे की ओर से स्टेडियम की ओर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। सेक्टर 8, 10, 11, 12 शिवानी फर्नीचर चौक से स्टेडियम की ओर, मेट्रो हॉस्पिटल चौक से सेक्टर-12, 22 की ओर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। सेक्टर-31/25 चौक से सेक्टर-21, 25 (स्पाइस) की ओर वाहन नहीं जाएंगे मॉल), एनटीपीसी चौक से सेक्टर-12, 22 की ओर। इसके अलावा सेक्टर-22, 23, 54 तिराहे से सेक्टर-21, 25, सेक्टर-20, 21, 25, 26 जलवायु विहार चौक से सेक्टर-21 की ओर वाहनों की आवाजाही होगी। , 25 पीवीआर प्रतिबंधित रहेंगे।
ट्रैफिक पुलिस के प्लान में बताया गया है कि एनटीपीसी, गिझौड़ की तरफ से टेलीफोन एक्सचेंज की तरफ से जाने वाला ट्रैफिक सेक्टर-10, 21 तिराहे से जलवायु विहार चौक से निठारी होते हुए गुजरेगा। सेक्टर-12, 22, 58 होते हुए स्टेडियम जाने वाले वाहन सेक्टर-57 चौराहा, गिझौड़ होते हुए एनटीपीसी, 31, 25 चौराहे से जा सकेंगे। सेक्टर-12, 22, 56 से दिल्ली जाने वाले ट्रैफिक को सेक्टर-56 से सेक्टर-11 से झुंडपुरा होते हुए निकाला जाएगा।
पुलिस के मुताबिक, सेक्टर 62 के प्लान में भी डायवर्जन है, लेकिन इसे जरूरत पड़ने पर ही लागू किया जाएगा। इसमें सेक्टर-62 चौकी से फोर्टिस की ओर जाने वाली सड़क पर ट्रैफिक रोक दिया जाएगा। इसके साथ ही मैदान के चौराहे से चौकी की ओर जाने वाला रास्ता भी आवश्यक होने पर ही बंद किया जाएगा।
इसे भी पढ़े: Delhi -NCR परिवहन सेवाओं में बड़ा बदलाव, 1 नवंबर से चलेंगी…