इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
राष्ट्र संत तरुणसागर महाराज के 26 मई को आने वाले 55वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 3 मई से अहिंसा क्रांति की शुरूआत गुरुग्राम में की गई है। इसके तहत पशु पक्षी संरक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को जैन समाज सेक्टर-14 के प्रधान, अस्सिटेंट गवर्नर रोटरी क्लब और जीतो के सलाहकार रविंद्र जैन द्वारा लेजरवैली पार्क सेक्टर-29 तथा मेफिल्ड गार्डन के सेंट्रल पार्क में काफी संख्या में दाना-पानी घोंसले लगाए गए।
रविंद्र जैन ने बताया कि पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया, पार्षद अनूप सिंह, नारायण सिंह प्रधान लेजर वैली, मुकेश शर्मा प्रधान रोटरी ब्लड बैंक, भूपेन्द्र सिंह, गजेंद्र त्यागी, सूरज शर्मा, अलका दलाल, मनोज यादव, ओपी सिंह मैनेजर लेजर वैली पार्क, नवकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिल आर्य की प्रेरणा से उनका सहयोग लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है, ताकि पर्यावरण की रक्षा के लिए पशु पक्षी का जीवन भी सुरक्षित रहे।
यह भी पढ़ें : दिल्ली कोरोना अपडेट : पिछले 24 घंटे में आये 899 नए केस