होम / दिल्ली पुलिस की एक्शन से बचा शख्स की जान, वारदात से पहले कुख्यात गैंगस्टर को दबोचा

दिल्ली पुलिस की एक्शन से बचा शख्स की जान, वारदात से पहले कुख्यात गैंगस्टर को दबोचा

• LAST UPDATED : April 27, 2023

इंडिया न्यूज, Notorious gangster Vikrant alias Mental arrested: दिल्ली पुलिस ने वक्त रहते कार्रवाई कर कुख्यात गैंगस्टर विक्रांत उर्फ मेंटल (25) को गिरफ्तार किया है। विक्रांत उर्फ मेंटल का दिल्ली पुलिस को कई आपराधिक मामलों में तलाश थी। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके पास से दो ऑटोमेटिक पिस्टल, तीन देसी पिस्टल और 16 गोलियां बरामद की हैं।

बदला लेने की बना रहा था योजना 

दरअसल, गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की बीते 14 अप्रैल को तिहाड़ जेल में हुई एक गैंगवार में हत्या कर दी गई। जिसके बाद विक्रांत उर्फ मेंटल उसके गैंग को सभांलने रहा था। पुलिस ने बताया कि वह प्रिंस तेवतिया की हत्या का बदला लेने के लिए योजना बना रहा था।

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

हालांकि पुलिस भी तिहाड़ में हुए इस गैंगवार के बाद सक्रिय होकर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रही थी। उसी सिलसिले में गुरुवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली, कि विक्रांत हथियारों और गोला-बारूद की एक बड़ी खेप के साथ बिजवासन-नजफगढ़ रोड पर आएगा, जिसे वह प्रतिद्वंद्वियों को खत्म करने के लिए अपने गिरोह के सदस्यों को वितरित करेगा। जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर उसे पकड़ने में सफलता पाई।

विक्रांत पर दर्ज हैं कई आपराधिक मामले

विक्रांत उर्फ मेंटल पर दिल्ली में आपराधिक घटना को अंजाम देने के कई मामले दर्ज हैं। जून 2020 में, विक्रांत और उसके साथियों, जिनमें प्रिंस, हरि, हनी और अन्य शामिल थे, ने संपत्ति विवाद के कारण दिल्ली के वजीराबाद में राकेश चौहान की कथित तौर पर हत्या कर दी थी। उसी दिन, गिरोह के सरगना तेवतिया के आदेश पर, विक्रांत और उसके साथियों ने कथित तौर पर अपने विरोधी गैंग पर गोलियां चलाईं। विक्रांत को छोड़कर सभी आरोपी पहले ही दोनों मामलों में पकड़े जा चुके थे, मामला दर्ज होने के बाद से ही विक्रांत फरार था।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox