नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पुरानी शराब नीति के अनुसार, सरकार के चार निगम मिलकर शराब की दुकानें चलाती थीं। दिल्ली सरकार ने कुछ निजी विक्रेताओं को लाइसेंस भी जारी किया था। साल 2021 में आई नई शराब नीति के तहत निगम से शराब की बिक्री वापस लेकर पूर्णत: निजी हाथ में सौंप दी गई थी। इसके साथ ही शराब पीने की उम्र 25 से घटाकर 21 वर्ष कर दी गई थी। दुकान को बेहतर डिजाइन के साथ-साथ कम से कम 500 वर्ग मीटर एरिया और सीसीटीवी कैमरे से लैस करने का निर्देश दिए गए थे।