होम / Now The Water Will be Purified and Used in The Fields According to The Standards रोहित शर्मा व टेस्ट ओपनर मयंक अग्रवाल करें पारी की शुरुआत

Now The Water Will be Purified and Used in The Fields According to The Standards रोहित शर्मा व टेस्ट ओपनर मयंक अग्रवाल करें पारी की शुरुआत

• LAST UPDATED : March 10, 2022

Now The Water Will be Purified and Used in The Fields According to The Standards रोहित शर्मा व टेस्ट ओपनर मयंक अग्रवाल करें पारी की शुरुआत

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली ।

Now the water will be purified and used in the fields according to the standards : भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले टेस्ट मैच के दौरान टेस्ट ओपनर मयंक अग्रवाल को रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करनी चाहिए । भारत को श्रीलंका के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच 12 मार्च से खेलना है और उससे पहले टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भारतीय टेस्ट ओपनर मयंक अग्रवाल की जमकर तारीफ की है।

गावस्कर ने मयंक के बारे में कहा कि अगर आप गौर से देखें तो उन्होंने भारत की घरेलू सीरीज में हमेशा ही रन बनाए हैं। वो भारत में बास की तरह बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन विदेशों में रन नहीं बनाते। घरेलू टेस्ट सीरीज में वो कम से कम एक बड़ा शतक या फिर दोहरा शतक जरूर लगाते हैं तो रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरूआत उन्हें ही करनी चाहिए।

टीम मैनेजमेंट ने इन दोनों को दी थी ओपनिंग की जिम्मेदारी Now the water will be purified and used in the fields according to the standards

दरअसल श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में शुभमन गिल के ऊपर तरजीह देते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा के साथ मयंक अग्रवाल को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी थी। वहीं तीसरे नंबर पर हनुमा विहारी को जगह दी गई थी और गिल को बाहर बैठना पड़ा था। गावस्कर ने गिल के बारे में कहा कि उन्होंने पिछले दो महीनों से क्रिकेट नहीं खेला है साथ ही उन्होंने रणजी ट्राफी में भी नहीं खेला।

जब आप भारत के लिए खेलने आते हैं तो आपको थोड़े अभ्यास की जरूरत होती है। गिल में काफी प्रतिभा है, लेकिन अन्य किसी बल्लेबाजी के फार्म को आप नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। आपको बता दें कि मयंक ने मोहाली टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ अच्छी शुरूआत की थी, लेकिन 33 रन ही बना पाए।

प्लेइंग इलेवन में हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर को बनाए रखें

सुनील गावस्कर ने कहा कि भारतीय प्लेइंग इलेवन में हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर को बनाए रखना चाहिए। गावस्कर ने कहा कि अगर आप नंबर तीन की बात करें तो वहां पर हनुमा विहारी हैं और उन्होंने क्या गलत किया है। उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान एक मौका मिला था जहां पर उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ बेहद संयम के साथ बल्लेबाजी की और दूसरी पारी में भारत के लिए रन जुटाए थे। वहीं मोहाली टेस्ट में नंबर तीन पर उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी ऐसे में उन्हें टीम में बनाए रखना चाहिए।

Now the water will be purified and used in the fields according to the standards

READ MORE :Now The Water Will be Purified and Used in The Fields According to The Standards अब जल का शोधन कर मानकों के अनुरूप खेतों में किया जाएगा प्रयोग

Connect With Us : Twitter | Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox