इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीईयूटी) 2022 परीक्षा का आयोजन जुलाई महीने में कराए जाने की संभावना है। एनटीए के मुताबिक सीयूईटी परीक्षा का आयोजन 10 से 15 जुलाई के बीच किया जा सकता है। एनटीए ने अभी तारीखों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है पर ऐसा अनुमान है कि जल्द ही परीक्षा तारीखें जारी कर दी जाएंगी।
सीयूईटी परीक्षा का आयोजन 10 से 15 जुलाई के बीच इसलिए किया जा सकता है क्योंकि इन तारीखों पर दूसरी कोई बड़ी परीक्षा नहीं पड़ रही है। दरअसल, सीयूईटी परीक्षा की तारीख तय करते समय इस बात का ध्यान रखना होगा कि इन तारीखों पर कोई बड़ी परीक्षा आयोजित न हो रही हो। नीट यूजी की परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित होनी है। वहीं जेईई मेन्स एग्जाम का पहला चरण जुलाई महीने के पहले हफ्ते में आयोजित किया जाएगा। ऐसे में केवल यही तारीखें ऐसी बच रही हैं जिन पर कोई दूसरी बड़ी परीक्षा आयोजित नहीं हो रही है। इस बार करीब 100 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज इस परीक्षा में भाग ले रही हैं।