Nursery Admission: दिल्ली स्कूलों में नर्सरी में दाखिले लेने के लिए 2023 -24 सत्र के लिए 1 दिसंबर से प्रक्रिया जारी है। इसमें 1800 से ज्यादा अभिभावकों ने अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराया है। आपको बता दे अब अभिभावकों को छात्रों की सूची जारी होने का बेसब्री से इंतजार है। नवंबर माह में दिल्ली के शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी सूचना के अनुसार नए वर्ष 2023 जनवरी तक प्रथम सूची और वेटिंग सूची और 6 फरवरी तक छात्रों की दूसरी सूची जारी कर दी जाएगी। अगर तीसरी सूची बनती है तो वह लगभग 1 मार्च को जारी की जाएगी।
आपको बता दे नर्सरी में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन और फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2022 निर्धारित की गई है। इस तिथि के बाद किसी भी हाल में छात्रों का रजिस्ट्रेशन स्वीकार नहीं किया जाएगा। विद्यालयों द्वारा तय अंक के आधार पर ही छात्रों को नर्सरी स्कूलों में दाखिला दिया जाएगा, जिसको शिक्षा निदेशालय के ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जारी किया जाएगा।
ये भी पढ़े: बाजार में धमाल मचाने आ रही स्कोडा कुशाक एसयूवी का अपडेटेड वर्जन