India News(इंडिया न्यूज़), Odd-Even In Delhi: दिवाली से कुछ दिन पहले हुई बारिश से दिल्ली को दमघोंटू प्रदूषण से कुछ राहत मिली थी, लेकिन अब हवा की गुणवत्ता फिर से खराब स्थिति में पहुंच गई है, जिससे लोग परेशान हैं।
इससे (वायु प्रदूषण) सुधार देखा जा सकता है। कृत्रिम बारिश को लेकर उन्होंने कहा कि अगले 2-3 दिनों तक स्थिति देखने के बाद इस फैसले पर पहुंचा जा सकता है। अगर प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’+ श्रेणी की ओर बढ़ता है तो निश्चित तौर पर सरकार इस पर फैसला लेगी। गोपाल राय ने कहा कि अगले दो-तीन दिनों तक राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की स्थिति देखी जाएगी और उसके बाद ही ऑड-ईवन या कृत्रिम बारिश पर फैसला लिया जाएगा। दिवाली के दो दिन बाद बुधवार सुबह दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई।
#WATCH दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "2-3 दिनों तक हवा की गति में ठहराव रहेगा जिसके बाद हवा की गति बढ़ सकती है। जिससे (वायु प्रदूषण) सुधार देखा जा सकता है।"
कृत्रिम बारिश पर उन्होंने कहा, "अगले 2-3 दिन की स्थिति का निरीक्षण करने के बाद इस फैसले पर पहुंचा जा सकता… pic.twitter.com/46cdhhMxh5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2023
दिवाली से कुछ दिन पहले देश की राजधानी दिल्ली में हुई बारिश से दमघोंटू प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन अब हवा की गुणवत्ता फिर से खराब स्थिति में पहुंच गई है, जिससे लोग परेशान हैं। बुधवार से शुक्रवार तक दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहने की आशंका है। यहां चर्चा कर दें कि ऑड-ईवन नियम 13 नवंबर से लागू होना था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने ऑड-ईवन योजना की प्रभावशीलता पर सवाल उठाया था, जिसके बाद इसे रोकने का फैसला किया गया। ऑड-ईवन नियम की बात करें तो इससे सड़क पर कारों की संख्या कम हो जाती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि यदि पंजीकरण संख्या विषम तारीख पर समाप्त होती है तो उसे विषम तिथियों पर चलने की अनुमति होती है। यही बात सम संख्याओं पर भी लागू होती है।
#WATCH | Delhi: On a weather update, Soma Sen, IMD Senior Scientist, says, "…A low-pressure area has been formed over the west-central Bay of Bengal… This system will get intensified and will go northwards… There may be rain on November 15th, 16th, and 17th in east India… pic.twitter.com/ZrPtrw1k3w
— ANI (@ANI) November 15, 2023
इसे भी पढ़े: