इंडिया न्यूज, गुरुग्राम। हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता शुक्रवार को गुरुग्राम पहुंचे। उन्होंने गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड स्थित बंधवाड़ी कचरा प्रबंधन प्लांट का दौरा किया। इसके साथ ही उन्होंने प्लांट के बारे में विस्तृत जानकारी लेने के साथ ही अधिकारियों एवं इकोग्रीन एनर्जी के प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी अधिकारी किसी भी फाईल पर दोबारा आॅब्जेक्शन ना लगाएं। अगर ऐसा किया जाता है, तो उसे निलंबित कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट लगाने के कार्य की शुरूआत जल्द से जल्द की जाए। इसके लिए मौजूदा पड़े कचरे का प्रबंधन तेज गति से करवाएं। उन्होंने साईट पर लगाए गए लीचेट ट्रीटमेंट प्लांट को भी देखा। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने स्थानीय लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में मेयर टीम एवं निगम पार्षदों के साथ बैठक की तथा सभी से उनके वार्डों से संबंधित जानकारी प्राप्त की। बैठक में निगम पार्षदों ने नगर निगम के चीफ इंजीनियर की कार्यप्रणाली की शिकायत की तथा कहा कि सभी पार्षद उक्त अधिकारी से परेशान हैं। सभी ने मांग की कि उक्त अधिकारी का सेवा विस्तार ना किए जाए। इसके अलावा एक और चीफ इंजीनियर की नियुक्ति जल्द से जल्द करने की बात पार्षदों द्वारा कही गई।
निगम पार्षदों ने कहा कि नगर निगम का दायरा बढऩे से स्टाफ की कमी हो गई है, इसलिए स्टाफ में भी बढ़ोतरी करने, वार्ड वाईज एक जेसीबी, एक ट्रैक्टर-ट्रॉली व 10 श्रमिक उपलब्ध करवाने, सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने, मार्केट क्षेत्रों में स्थित वैंंडिंग जोन को शिफ्ट करने, सामुदायिक केन्द्रों में स्थाई सफाई कर्मचारी नियुक्त करने, आय के स्त्रोत बढ़ाने व दूसरे विभागों से पैसा वापिस दिलवाने, जिन कॉलोनियों को टेकओवर किया है, उनकी हाईराईज सोसायटियों को भी टेकओवर करने, अगले चुनाव तक वार्ड कमेटी को उसी प्रकार रखने, छोटे रिहायशी मकान निर्माण में तोडफोड़ की बजाए कोई पॉलिसी बनाने, आयुध डिपो के प्रतिबंधित दायरे में सीवरेज व्यवस्था करवाने आदि बातें निकाय मंत्री के समक्ष रखी।
नगर निगम मानेसर के आयुक्त मुनीष शर्मा ने निकायों में तैनात अधिकारियों के लिए आवास बनाने की बात बैठक में रखी। डीटीपी आरएस बाट ने रिहायशी मकान निर्माण की पॉलिसी बनाने की बात कही। नगर निगम गुरुग्राम के चीफ इंजीनियर ठाकुरलाल शर्मा ने अपनी बात मंत्री के समक्ष रखी। इस पर मंत्री ने कहा कि दोनों पक्षों से लिखित में आ गया है, इस मामले की जांच करवाकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने साफ सिटी-सेफ सिटी अभियान के बारे में जानकारी देते हुए इस अभियान को तेजी से शुरू करने निर्देश दिए।