नई दिल्ली। दिल्लीवासी अब घर बैठे ही अपने डीजल और पेट्रोल चालित पुराने वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) में बदलवा सकेंगे। दिल्ली सरकार जल्द ही इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) रेट्रो फिटमेंट सेवाओं को फेसलेस बनाने जा रही है। इसके साथ ही दिल्ली इस सेवा को फेसलेस मोड में लाने वाला देश का पहला शहर बन जाएगा। इस सेवा से बड़ी संख्या में डीजल वाहन का इस्तेमाल करने वाले लोगो को लाभ होगा, जो अपने वाहनों को ईवी में बदलना चाहते हैं। आपको बता दें सरकार ने पहले ही पेट्रोल और डीजल वाहन मालिकों को रेट्रो फिटमेंट के माध्यम से अपने वाहनों को ईवी में बदलने की अनुमति देने का आदेश दें चुकी है।
इस सेवी के तहत वाहन चालक अपने डीजल वाहनों को अधिकृत डीलर के जरिये अपने वाहन को ईवी में बदलवा सकेंगे।इस सेवा में लोगों के 10 साल से पुराने डीजल वाहन और 15 साल पुराने पेट्रोल गाड़ियों को सड़कों पर चलाने में सक्षम बनाएगी, जिन्हें एनजीटी के आदेशों का हवाला देते हुए प्रतिबंधित कर दिया गया है।
-डीजल चालित वाहनों को ईवी बदलने के लिए ईवी किट के रेट्रो फिटमेंट के लिए माड्यूल को वाहन पोर्टल में आनलाइन किया गया है।
-डीजल चालित वाहन में ईवी किट की स्थापना के लिए सरकार द्वारा बनाए गए अधिकृत रेट्रो फिटमेंट सेंटर पर जाएं।
-आरएफसी डीजल कार में स्थापित ईवी किट की जानकारी को वाहन पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
-इस सेवा में क्षेत्र के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के अधिकारी द्वारा सत्यापित किया जाएगा।
-वाहन में बदलाव के लिए आपको आनलाइन आवेदन करना होगा, जिसके बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड कर आवश्यक शुल्क का भुगतान कर पाएंगे।
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली के लोग जल्द ही अपने वाहनों को घरों बैठे आराम से ईवी में बदलवा सकेंगे। दिल्ली में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है।
ये भी पढ़े: कांग्रेस विरोध प्रदर्शन पर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रास्तों पर जानें से बचें