इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Omicron: देशभर में हर दिन कोरोना(corona cases) के नए मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली(Delhi) में भी केसों में बढ़ोतरी हो रही है। वहीं पिछले 24 घंटे में दिल्ली(Delhi) में कोरोना(corona cases) के 1000 केस सामने आए हैं। वहीं इसी बीच यह भी सामने आ रहा है कि इन बढ़ते मामलों की वजह ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट है। बताया जा रहा है कि जीनोम सिक्वेंसिंग(genome sequencing) में ओमिक्रॉन(omicron) के 9 वैरिएंट की पुष्टि हुई है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
दिल्ली में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। कोरोना मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 1,009 मामले सामने आ गए हैं। और एक मौत हुई है। वहीं इससे पहले मंगलवार को कोरोना के केवल 601 मामले सामने आए थे। वहीं अब दिल्ली में संक्रमण दर 5.70% पहुंच गया है। वहीं चिंता की बात तो यह है कि राजधानी में 10 फरवरी के बाद अब मामलों ने हजार का आंकडा पर किया है।
दिल्ली में हर दिन कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। जहां रविवार के दिन 517 नए मामले सामने आए थे। वहीं सोमवार को यह आंकड़ा कम हुआ और 501 के मामले सामने आए। लेकिन इसके बाद मंगलवार को मामलों में बढ़ोतरी देखी गई और 632 नए केस दर्ज किए गए। वहीं कल तो यह आंकड़ा हजार पार हो गया। और बुधवार के दिन 1,009 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही संक्रमण दर भी 5.70% पहुंच गया।
ये भी पढ़ें : भाजपा नेता जीतू चौधरी की गोली मारकर हत्या, हमलावरों ने घर से बाहर आते हुए किया हमला