India News (इंडिया न्यूज़): दिल्ली के जंतर मंतर पर देश के दिग्गज पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है. पहलवानों की मांग है कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को पद से हटाया जाए और उनके उपर कार्रवाई की जाए. इस बीच कर्नाटक चुनाव परिणाम आया और देश के पहलवानों ने बीजेपी पर हमले तेज कर दिए. पहलवानों ने कहा कि भारतीय कुश्ती संघ की जिम्मेदारी ऐसे व्यक्ति को दिया जाए जिससे बेटियां सुरक्षित महसूस कर सके.
‘कुश्ती का नुकसान नहीं होना चाहिए’
आगे पहलवानों ने कहा कि हम तो शुरू से ही कह रहे हैं कि कुश्ती का नुकसान नहीं होना चाहिए. सरकर को इस पर जल्द-जल्द निर्णय लेनी चाहिए. भारतीय ओलंपिक एसोसियशन अपनी देख रेख में ट्रायल करा ले. पहलवानों की कंपीटिशन लगातार जारी रहने चाहिए. भारतीय ओलंपिक एसोसियश (IOA) ने पदाधिकारियों को हटाया है, ये अच्छा कदम है. हम लोग इसका समर्थन करते हैं. WFI में बृजभूषण शरण सिंह के आदमियों का जो कब्जा है वह खत्म होना चाहिए.
‘सरकार को बीच का रास्ता निकालना चाहिए’
आगे पहलवानों ने कहा कि हमें राजनीति से कोई लेना देना नहीं है. सरकार को बीच का रास्ता निकालने के लिए हमारे जो बड़े हैं उनके साथ बात करनी चाहिए. हम चाहते है कि बच्चियों के साथ जो अन्याय किए है उनके खिलाफ कार्रवाई हो. हमारे धरने में जो राजनीति पार्टी आ रहे है, वे हमसे वोट मांगने नहीं आ रहे है.
Delhi: सीबीएसई के परीक्षा परिणाम के बाद घर से भागी युवती, नाले में मिला शव
बल्कि हमारा मनोबल बढ़ाने आ रहे हैं. यहां कोई वोट नहीं बट रहा, जो कोई वोट लेने के लिए आएगा. हम एक बार और स्पष्ट कर देना चाहते है कि हमारा लेना देना राजनीति से नहीं है. हम बस यहां न्याय के लिए बैठे हैं. इस मामले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. हम किसी पार्टी के समर्थक नहीं हैं. हमें बस न्याय चाहिए.